Some fraudulent Girl has entered into FB Friend-List of Raj Mahajan anonymously friended with all the network | Raj Mahajan has also received some threatening letters

कौन है वो लड़की जो नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर 'राज महाजन' के सभी दोस्तों को भेज रही 'फ्रेंड रिक्वेस्ट'


नयी दिल्ली, 25 दिसंबर, 2014, वीरवार। 
संगीतकार राज-रमेश के राज महाजन तो अभी से विवादों के घेरे में आ गए हैं । अभी हाल ही में संगीतकार राज महाजन ने शकरपुर पुलिस स्टेशन में जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई। धमकियाँ स्पीड-पोस्ट के माध्यम से भेजी गयी हैं और भेजने वाले के नाम का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। 
अभी हाल ही में रिलीज़ राज-रमेश का हिंदी और भोजपुरी में इनका
ठण्ड का गाना धूम मचा रहा है।
अपने ठण्ड के गाने से मशहूर हुए संगीतकार राज महाजन कुछ धमकियों के कारण परेशान से नज़र आ रहे हैं। ये धमकियां राज महाजन को स्पीड पोस्ट लेटर के माध्यम से 28 नवम्बर को भेजी गयी। पता करने पर ज्ञात हुआ कि इसी प्रकार की धमकी के लेटर मोक्ष म्यूज़िक के वाईस-प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत के लिए उनके हरिद्वार स्थित निवास पर उनके माता-पिता को भी मिले हैं। धमकी भेजने वाले ने अपना नाम और पता गलत लिखा हैं। इतना ही नहीं धमकियों की पुनरावृत्ति दोबारा लेटर भेज कर की गयी है। इस प्रकार लगातार धमकियां मिलने के कारण राज महाजन काफी तनाव में है।  

इस प्रकार मिल रही धमकियों पर राज महाजन प्रतिक्रिया करते हैं, "फिलहाल हमने थाना शकरपुर में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। हमें उम्मेीद है पुलिस जल्द ही धमकी देने वालो को पकड़ लेगी। लेकिन कहीं न कहीं इस प्रकार की धमकियां हमें परेशान तो कर ही देती हैं। बहरहाल आप चिंता न करें जल्द ही आपको हमारे नए गाने सुनने को मिलेंगे।"

जल्द ही पार्श्वगायक जावेद अली भी राज-रमेश के संगीत पर गाने वाले  हैं,
लेकिन ऐसे में क्या राज महाजन दे पाएंगे संगीत सुकून से ।
 
मोक्ष म्यूज़िक के वाईस-प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत को जब से ये धमकियां मिली हैं, तब से अपने घर हरिद्वार में है, उनके अनुसार, "जब से ये धमकिया मेरे घर पर प्राप्त हुई हैं तब से मेरे घरवाले मुझको लेकर बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, यह धमकियां कोई जानने वाला ही भेज रहा है। लेटर में बहुत कुछ अशोभनीय और अश्लील लिखा गया है, और जान से मारने की धमकी लिखी गयी है, जिसका हम जल्द ही खुलासा करेंगे। मेरे कंपनी में न होने से कंपनी को काफी नुक्सान हो रहा है। कोई हमारी और हमारी कंपनी की साख को नुक्सान पहुंचाना चाह रहा है। मुझे उम्मीद है पुलिस कार्रवाई से धमकी भेजने वाला जल्द ही पकड़ा जाएगा और मैं बेफिक्र होकर वापिस अपने काम पर लौट सकूंगा।"



अभी हाल ही में ज्ञात हुआ कि किसी अनजान लड़की ने नकली फेसबुक प्रोफाइल बना कर संगीतकार राज महाजन के नेटवर्क जिसमे उनके दोस्त, रिश्तेदार, पडोसी, फैन, स्टाफ मेंबर आदि सभी लोगो को 'फ्रेंड रिक्वेस्ट' भेज कर सभी को अपने प्रोफाइल में जोड़ लिया। बाद में मालूम हुआ कि ये प्रोफाइल नकली है। आखिर कौन है यह अनजान लड़की  जिसकी रूचि 'राज महाजन' के फेसबुक के नेटवर्क में है और इसका मकसद क्या है ?

स्पे. कमिश्नर दीपक मिश्रा के अनुज राज महाजन को जान से मारने
की धमकी  देने वाला कौन है वो व्यक्ति ?
आपको ज्ञात होगा कि अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस के स्पे. कमिश्नर दीपक मिश्रा मोक्ष म्यूज़िक के ऑफिस पहुंचे थे। और, उन्होंने खुद को राज महाजन और रमेश मिश्रा का बड़ा भाई और गार्डियन बताया था और बड़े भाई के नाते इनको आशीर्वाद भी दिया था। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कमिश्नर दीपक मिश्रा के अनुज राज महाजन को धमकी देने वाले की हिम्मत कितनी बड़ी है। दाद देनी पड़ेगी ऐसे दमदार व्यक्ति की जो जान-बूझकर सांप के बिल में हाथ डाल रहा है। 

बहरहाल, यह एक गंभीर और सोचनीय विषय है कि कोई आखिर क्यों इस प्रकार बेनाम खत लिखकर मोक्ष म्यूज़िक की कार्य-व्यवस्था को हिलाना चाहता है ? आखिर कौन  है ये लड़की जो  नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर 'राज महाजन' के फेसबुक नेटवर्क को भेद कर सभी लोगों से दोस्ती कर रही है ? वो 'राज महाजन' को फेसबुक नेटवर्क में घुसकर अपने प्रोफाइल पर नकली फोटो लगाकर क्यों सभी से दोस्ती कर रही है ? कौन भेज रहा है बेनाम धमकी भरे खत ?  किसको फायदा होगा 'राज महाजन' को बदनाम  करके ? क्या ऐसे तनावपूर्ण माहौल में 'राज महाजन' दे पाएंगे अच्छा संगीत ?







Special Commissioner Deepak Mishra meets Raj-Ramesh to greet them in Moxx Music Studio

मैं यहां पर किसी बड़े आदमी की तरह नहीं बल्कि राज-रमेश का बड़ा भाई बनकर आया हूँ : दीपक मिश्रा

मोक्ष म्यूज़िक, नयी दिल्ली, 21 दिसंबर, 2014, रविवार ।

रविवार की सुबह-सुबह ठण्ड की फुहार देता मौसम और शकरपुर में रोज़मर्रा की तरह ज़िन्दगी शुरू हो चुकी थी। तभी करीब 11 बजे अचानक एक  सफ़ेद रंग की गाडी शकरपुर मैन मार्किट में आकर रूकती है और और गाडी में से स्पेशल पुलिस कमिश्नर दीपक मिश्रा बाहर निकलते हैं.। वहीँ पर, नयी संगीतकार जोड़ी 'राज-रमेश' के राज महाजन और रमेश मिश्रा भी आते हैं और सभी मिलकर आनन-फानन में मोक्ष म्यूज़िक के ऑफिस पहुँच जाते हैं।  

संगीतकार राज-रमेश के साथ कमिश्नर दीपक मिश्रा मौके पर काफी खुश दिखे। 
इस घटना ने सभी को चौंका दिया, वहाँ पर मौजूद लोगों के चेहरे पर प्रश्नचिन्ह बना हुआ था कि आखिर ऐसा क्या हो गया की कमिश्नर को खुद ही मोक्ष म्यूज़िक के ऑफिस में आना पड़ा। लेकिन बाद में मालूम हुआ कि मामला ही कुछ और है। मालूम करने पर ज्ञात हुआ की कमिश्नर दीपक मिश्रा मोक्ष म्यूज़िक के ऑफिस नयी संगीतकार जोड़ी को मुबारकबाद देने आये हुए थे। वहीँ पर मौजूद मोक्ष म्यूज़िक के वाईस प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत ने स्पेशल कमिश्नर को फूलोें का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। और उसके बाद सारा माहौल संगीतनुमा हो गया।  स्पे. कमिश्नर दीपक मिश्रा  ने राज-रमेश से काफी बातें की। बातों ही बातों में एक रोचक बात पता चली कि कमिश्नर साब भी संगीत के मुरीद हैं और एक समय में इनको भी वाद्य-यन्त्र बजाने में महारत हासिल थी। इनको संगीत का काफी अच्छा ज्ञान अभी भी  है।  वो तो डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सँभालते-सँभालते और कानूून की रक्षा करते-करते कब संगीत पीछे छूट गया की पता ही नहीं चला। कमिश्नर दीपक मिश्रा का नाम बहादुरी, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के लिए पुरे पुलिस डिपार्टमेंट में बहुत ही इज़्ज़त के साथ लिया जाता है और इनके नाम की मिसाले दी जाती हैं। संगीत के प्रति उनका प्रेम बहुत ही सराहनीय है।  

 मोक्ष म्यूज़िक कंपनी की टीम के साथ स्पे. कमिश्नर दीपक मिश्रा और राज-रमेश 
दीपक मिश्रा ने राज-रमेश के साथ स्टूडियो में बैठकर इनके बनाये हुए गानो को सुना और दोनों को आशीर्वाद दिया और इनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। कमिशनर साब ने कहा, "मैं यहां पर किसी बड़े आदमी की तरह नहीं बल्कि राज-रमेश का बड़ा भाई बनकर आया हूँ और इनका गार्डियन बनकर आया हूँ। मैं इनको आशीर्वाद ही दे सकता हूँ। संगीत में इनका प्रयास सराहनीय है।  ये लोग संगीत में इतना आगे जाएँ की मुझे भी गौरव हो कि इनके प्रयास में मैं भी इनके साथ था।" संगीत के माहौल में आकर कमिश्नर साब कितने खुश थे इसका अंदाजा उनके चेहरे की मुस्कान देखकर लगाया जा सकता था।  

संगीतकार रमेश मिश्रा ने कहा, "अपने बड़े भाई से आशीर्वाद पाकर मैं बहुत खुश हूँ और मुझे लगता है की साल 2015 में हम संगीत की दुनिया में अपनी कोशिशों से एक अच्छी जगह बना लेंगे।  हमें देश-विदेश से सोशल मीडिया और फ़ोन के माध्यम से बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं। मैं राज महाजन के साथ काम करके बहुत ही खुश हूँ। हम लोग और भी नया-नया म्यूज़िक बनाते रहेंगे।"

राज-रमेश के गानो को सुनते हुए स्पे. कमिश्नर दीपक मिश्रा 
राज महाजन ने कमिश्नर दीपक मिश्रा के साथ वर्तमान संगीत के वितरण के बारे में चर्चा की और उनको मोक्ष म्यूज़िक की कार्यशैली के बारे में समझाया। राज ने संगीत डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन के बारे में भी समझाया। राज ने बताया कि समय के साथ-साथ म्यूज़िक की मार्केटिंग के तरीकों में भी बदलाव आया है। राज महाजन भी अपने 'भैया' (स्पे. कमिश्नर दीपक मिश्रा) से आशीर्वाद पाकर बहुत ही उत्साहित दिखे। राज महाजन ने कहा,  "मैं रमेश जी को अपने जोड़ीदार के साथ-साथ अपने बड़े भाई के रूप में भी देखता हूँ।"  

इसके बाद  मोक्ष म्यूज़िक के वाईस-प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत ने कमिश्नर दीपक मिश्रा को मोक्ष स्टूडियो दिखाया और अपनी कंपनी कार्यशैली के बारे में समझाया।  इस मौके पर मौजूद कंपनी की क्रिएटिव हेड मेघा वर्मा और अन्य सदस्य कमिश्नर साब से मिले और शुभकामनाओ का आदान-प्रदान किया। 

राज-रमेश को कमिश्नर दीपक मिश्रा ने अपने अनुजों को  
कई बार गले लगाकर शुभकामनाएं दी। 
कमिश्नर दीपक मिश्रा और राज-रमेश ने चाय की चुस्कियों पर भी काफी सारी बातें शेयर की जिसमे उन्होंने भोजपुरी संगीत के उत्थान के लिए विचार-विमर्श किया। राज-रमेश के बनाये हुए कुछ भोजपुरी गानों को मिश्रा जी ने सुना और जमकर तारीफ़ की। इस दौरान कमिश्नर दीपक मिश्रा ने अपने 'अनुजों' राज-रमेश को कई बार गले लगाया और आशीर्वाद दिया।  मोक्ष म्यूज़िक फेम गायक सोनू मोरवाल और अरुण उपाध्याय को भी कमिश्नर साब ने आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। 

और, इस तरह रविवार का माहौल मोक्ष म्यूज़िक कुछ अलग सा हो गया था।  कंपनी के टीम मेंबर अपने बीच इतनी बड़ी शख्सियत को पाकर बहुत खुश दिखे।  किशोर सिन्हा, राहुल पंडिता , अनिमेश चौरसिया, हेमंत कुमार, मनीष सेंगर, कैलाश पाण्डेय, दीपक सिंह, तरुण उपाध्याय, चित्रांगदा आदि ने भी कमिश्नर दीपक मिश्रा को शुभकामनाएं दी।


संगीत की दुनिया में राज-रमेश के बढ़ते कदम और नए गाने मचा रहे धूम

संगीत वो माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने जीवन को सुरमय बनाते हैं।  उसे एक ऐसी दिशा प्रदान करते हैं, जो सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को खींच कर उसमें सकारात्मकता प्रदान करती है।  कहने को संगीत 'सात सुरों' के संगम से बनता है, लेकिन हमें अपने जीवन को सुरीली लय देने के लिए केवल एक सुर ही काफी होगा।  ऐसा कहना किसी भी तरह से अतिश्योक्ति नहीं होगा।  पुराणों पर अगर एक सरसरी नज़र दौड़ाएं तो हम यही पाते हैं कि हमारे 'ईष्ट' को भी संगीत ही भाता था या यूं कहिये ईश्वर को खुद से जोड़ने का सबसे असरदार और कारगर तरीका है संगीत।  जिससे जीवन में ताज़गी और स्फूर्ति का संचार होता है। 

एक के बाद एक लगातार एल्बम देने वाले 'राज-रमेश' का संगीत
लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। 
'संगीत' की इसी महत्ता को पहचाना नयी संगीतकार जोड़ी राज-रमेश ने।  सुरीले नगमों , धुनों को अपने लोगों तक पहुँचाने का वादा कर चुके 'राज महाजन और रमेश मिश्रा'। एक आम से परिवार से बावस्ता होने वाले ये दोनों (राज-रमेश) कहते हैं, "संगीत से उसकी धुनों से हमारा एक राबता है तो हमें रोज़ इसकी खूबियों, इसकी खामियों से जोड़ता है और साथ ही हमें एक रास्ता दिखाता है जिस पर चलकर हम नित नयी इबारत लिख रहे हैं और लिखते रहेंगे। " ऐसी ही इबारत इन्होने लिख डाली, जिसका नाम है 'डॉलिवूड'. एक ऐसा कारवां, जिसके जरिये नए प्रतिभावान लोगों  को अपने मुकाम और मंज़िल पर जाने का रास्ता मिल सके और एक ऐसा अवसर जिसे भुनाके तरक्की के रास्ते खुल सकें।  

'राज-रमेश' की इस बेमिसाल जोड़ी ने अपने काम का आगाज़ बड़े ही शानदार तरीके से किया।  'आहिस्ता-आहिस्ता' और 'लगी ठण्ड' से अपने संगीतकार कैरियर का एक जोड़ी के रूप में ऑडियंस को बेहद सुरीले और नायब नगमे दिए।  संगीत के बिगड़ते स्वरुप को अपने तरीके से संवारने का जो एक बीड़ा उठाया है, उसमें सिर्फ  यही नहीं कई दिग्गज कलाकार जो अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठित मुकाम पर हैं, इनके साथ साथ हैं। 

'राज-रमेश' और गायक अरुण उपाध्याय को को बधाई देने पहुंचे
मॉडल पूनम पाण्डेय, मिस्टर इंडिया पारस गुप्ता, प्लेबैक सिंगर सोनू मोरवाल
और मोहित बघेल (अमर चौधरी, फिल्म 'रेड्डी')
जी हाँ , अभी हाल ही में 'राज-रमेश' को बधाई देने वालों का सिलसिला तो शुरू हुआ वो थमने का नाम ही नहीं ले रहा। पिछले दिनों मोक्ष म्यूज़िक में नज़र आये रेड्डी फेम कॉमेडियन 'मोहित बघेल' जिनको आप 'अमर चौधरी' के नाम से 'रेड्डी' मूवी में पहचान सकते हैं , और साथ में थी 'ए ट्रिप टू भानगढ़' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली 'पूनम पाण्डेय'। दोनों सितारों ने संगीतकार 'राज-रमेश' को उनके संगीतमय सफर की शुरूआत के लिए बधाई दी। साथ ही, बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने वाले पारस गुप्ता ने भी अपने चाचा राज महाजन को और रमेश मिश्रा जी बधाई दी।   

सिलसिला यूं ही रफ़्तार पकड़ता चला गया और इसी में एक नाम जुड़ा 'लाफ्टर चैलेंज सीजन 3' से प्रसिद्धि पा चुके कॉमेडियन राजीव मल्होत्रा का।  मोक्ष म्यूज़िक को उनके इस सुरीले सफर में उनके काम के लिए बधाई देने पहुंचे।  यहाँ आकर उन्होंने हंसी की ऐसी फुहार छोड़ी की सबने हँसते-हँसते पेट पकड़ लिया।  भाई, एक कॉमेडियन किसी को बधाई अपने अंदाज़ में देते नज़र आये और लगे राज-रमेश की तारीफों के पूल बाँधने।  हो भी क्यों न ! वो कहावत तो आपने सुनो होगी "तारीफ़ उन्हीं की होती है जिनमे कोई तो बात हो " और ये बात नज़र आती है इस नयी संगीतकार जोड़ी 'राज-रमेश' में। 

संगीत को पूजा मानने वाली ये नयी संगीतकार  जोड़ी अपने काम के प्रति  कितनी तन्मयता से कार्यरत है, इसकी गवाह है उनकी एक के बाद एक आने वाली एलबम्स की सूची।  नित नयी धुनों को बनाना, उन्हें समझना और फिर उन पर बारीकी से काम करना।  ये कुछ बातें उन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं।   

स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (दिल्ली) ने राज-रमेश से मुलाक़ात  की, उनके आने वाले
गाने सुने और राज-रमेश को उनके  कैरियर  के लिए शुभकामनाएं  दीं। 
राज-रमेश की इसी दृढ़ता को देखकर उनके इस सफर में साक्षी बने एक ऐसी शख्सियत के मालिक, जिनके खड़े होने भर से ही सभी नकारात्मक तत्व शान्त हो जाते हैं।  आप शायद नहीं समझे होंगे।  हम यहां बात कर रहे हैं दिल्ली की क़ानून व्यवस्था  के कमिश्नर दीपक मिश्रा की।  दीपक मिश्रा का मोक्ष म्यूज़िक में आना और राज-रमेश का समर्थन करना भी इस बात का साक्षी है कि 'कहीं तो कुछ अच्छा हो रहा है'। पुलिस कमिश्नर दीपक मिश्रा ने संगीतकार 'राज-रमेश' के आने वाले गानो की सुना और तारीफों के पूल बाँध दिए।  गौरतलब है एक सख्त और ईमानदार अफसर के तौर पर नाम कमाने वाले दीपक मिश्रा संगीतप्रेमी भी हैं। दोनों से मिलने के बाद दीपक मिश्रा ने मोक्ष म्यूज़िक टीम बाकी लोगों से भी बात की। 

आज इन दोनों का यह सराहनीय कदम है जिसके फलस्वरूप आने वाले समय में एक नए संगीत से रूबरू होंगे। राज-रमेश आपका ये प्रयास खुद आपके लिए और आने वाली कई पीढ़ियों के लिए एक नया और बेमिसाल वातावरण देगा, जिसमे संगीत को सिर्फ फूहड़ता के लिए नहीं बल्कि आत्मा की शांति, दिमागी सुकून  और एक औषधीय तत्व के रूप में जाना जाएगा। 

कहते हैं जब हम किसी चीज़ को पाने के लिए तन-मन, और यहां तक अपना सर्वस्व लुटाकर बढ़ते हैं, प्रयास करते हैं, उसमें डूबते हैं. तो वो हमसे दूर नहीं रह सकती।  और यहां तो बात है  संगीत की , जो खुद ईश्वर को पसंद है, जो ईश्वर की साधना का मंत्र है :

संगीत जैसी विद्या के हो प्रिय साधक तुम,
मिले तमाक तरक्की लिखो ऐसी इबारत तुम। 








ठण्ड में सीटी बजा रहा है 'सोनू' का पहला गाना 'Baj Rahi Hai Seeti' और गाना बजते ही बारिश और बर्फ़बारी के साथ ज़ोरदार ठण्ड शुरू


ठण्ड का मौसम ज़ोरों पर है और लोग अब रजाई और बिस्तरों में पैक होकर चाय-पकोड़ों का लुत्फ़ उठा रहे हैं। ऐसे में 'वॉइस ऑफ़ इंडिया' फेम सोनू मोरवाल ने अपना पहला गाना रिलीज़ कर दिया है और मज़े की बात यह है की इनका पहला गाना 'ठण्ड' के ऊपर ही है।  आपको याद होगा की कई साल पहले ठण्ड पर एक और गाना आया था, जिसका नाम था 'दिल्ली की सर्दी' . बहरहाल, अब सर्दी पर एक और गाना  है और आपके पास सर्दी के गाने का एक और ऑप्शन है।  


मोक्ष म्यूज़िक की तरफ से ठण्ड का यह गाना आजकल बहुत पॉपुलर हो रहा है। यह गाना आजकल हिट हो रहे गानो जैसा है।  इस गाने का संगीत तैयार किया है, नयी संगीतकार जोड़ी राज-रमेश ने।  वैसे भी आजकल राज-रमेश दिल्ली में डॉलिवूड के कांसेप्ट को लेकर काफी चर्चा में है।  गौरतलब है की मोक्ष म्यूज़िक ने पिछले कुछ महीनो में 2 गायको को 5 साल तक गाने के लिए अनुबंधित किया है। राज-रमेश के पास अगले 6 महीनो  तक के लिए गाने तैयार हैं। दिल्ली की यह जोड़ी संगीत की दुनिया में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस समय यह गाना सभी बड़ी वेबसाइट पर उपलब्ध है और मालूम हुआ है गाने की पायरेसी ज़ोर-शोर से हो रही है। 

चलिए हम भी इस गाने की callertune को डाउनलोड करने की जानकारी हम आपको दे देते हैं :



इस गाने को itunes, nokia, gaana, saavn, etc. से डाउनलोड कर सकते हैं।  जानकारी  के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करे :


अब MobileManoranjan.Com पर आप पा सकते हैं अपने मनपसंद गानो को। 








Baj Rahi Hai Seeti - Lagi Thand

Song Name : Baj Rahi Hai Seeti

Album Name : Lagi Thand

Singer : Sonu Morwal

Music : Raj-Ramesh

Music Label : Moxx Music Pvt. Ltd.

LISTEN TO THE NEW DANCE SONG BY SONU MORWAL ON THE BELOW LINK

http://www.mobilemanoranjan.com/Hindi/Album/Lagi-Thand