क्या आप में x फैक्टर, जो चमकादे आपकी किस्मत


मोक्ष म्यूजिक दे रहा है मौका आपको सितारा बनने का

सुरों के आसमान पर होगा आपका नाम   



दिल्ली की  प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी ढूँढ रही है अपना 'सितारा' जिसमें हो 'x' फैक्टर ! जिसके लिए कम्पनी में चल रहे है ऑडिशन! लगातार चलने वाले इन ऑडिशन में कोई भी आकर अपना हुनर दिखा सकता है बशर्ते आपकी सुर और ताल की पकड़ मज़बूत होनी चाहिए !
प्रतियोगिता का निरिक्षण करते संगीतकार राज-रमेश

 वो कहते है न सुर-ताल बिना जीवन अधूरा है! पिछले दो हफ़्तों से चलने वाले इन ऑडिशन में अपनी किस्मत आजमाने आये दूर-दूर से लोग ! जिनकी आँखों में सपने थे ऊँचा उड़ने के, जो आकाश की बुलंदियों को अपनी गायिकी से छूना चाहते थे ! खचाखच भरे हॉल में लोगों की भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था मानो जैसे सभी को ही 'स्टार' बनना हो ! लेकिन वहां तक तो वहीँ पहुंचेगा जिसमें होगा x फैक्टर ! सभी की परफॉरमेंस एक से बढ़कर एक ! कोई सुरों में लाजवाब तो किसी को ताल की बारीक समझ !

प्रतियोगिता में भाग लेती प्रतियोगी
सभी अपने आप में कम्पलीट एंटरटेनमेंट पैकेज थे ! कई राउंड्स में होने वाले इन ऑडिशन का विजेता चुना जाएगा आने वाले कुछ महीनों में ! इन सभी के टैलेंट को लेकर संगीतकार राज-रमेश ने कहा, बकौल राज महाजन "इस बार काफी शानदार और टैलेंटेड पूल हमें देखने को मिला है जिस मकसद से हम ये कांटेस्ट चला रहें है हमें लगता है वो बहुत जल्द पूरा होने वाला है" तो वही रमेश मिश्रा के मुताबिक, " जो लोग ऑडिशन में आ रहें है उनसे मैं कहना चाहता हूँ कि, आने से पहले अपने गले को थोड़ा तैयार करके आये, जिससे यहाँ आकर गाने में आप सभी को आसानी हो" ! 

अपनी गायिकी का हुनर दिखाता एक प्रतियोगी
स्टूडियो का माहौल देखने लायक था ! हर कोई अपनी परफॉरमेंस को लेकर उत्साहित था वो वही रिजल्ट की चिंता भी चेहरे पर साफ़ नज़र आने लगी ! रॉकस्टार बनने का सपना लिए सभी को इंतज़ार था पहले राउंड के रिजल्ट का ! कुछ चेहरे पर मायूसी के बादल छाये तो कुछ के सपनों को जैसे पंख लग गए हो ! जुलाई-अगस्त के पूरे महीने चलने वाले इन ऑडिशन में रजिस्ट्रेशन कोई भी करा सकता है ! हर शनिवार 11 से पहले मोक्ष म्यूजिक के स्टूडियो में आये और फॉर्म भरकर अपनी किस्मत चमकाएं !  

Heavy Rain could not stop the audience from listening ‘Vande Maatram’ flute instrumental by Muktesh Chander


This time, the Raahgiri Day at Connaught Place was 
different as there was heavy crowd despite it was raining heavily. Dr. Muktesh Chander performed recitation of flute at Raahgiri Day in the presence of Music Director Raj Mahajan.Heavy rain could not stop the people from listening the magical recitation of flute on ‘Vande Maatram’ when these 2 music expert were performing on stage. 


Commissioner Muktesh Chander performed Vande Maatram
 on the tune of Music Composer Raj Mahajan

To be noted that the Raahgiri Day was initiated by the efforts of Dr. Muktesh Chander. The audiences were silent at the time of flute recital. Dr. Muktesh Chander introduced Raj Mahajan as the Music Composer of the track before starting the recital. 

Raj Mahajan is the founder of Moxx Music Company. Raj Mahajan said, “When Muktesh Ji called me to invite at Raahgiri Day, I was excited. It is my first experience at Raahgiri. I am very happy to be here at the Raahgiri Day. I am very thankful to Muktesh Ji for this amazing experience.” Raj Mahajan also share information about his upcoming Talk Show on a popular TVchannel which is going to start on 26th July, 2015. Hence, the Raahgiri Day was much different this time.









‘राह्गीरी डे’ पर मोक्ष म्युज़िक के संगीत पर कमिश्नर मुक्तेश चंदर का बांसुरी वादन

मूसलाधार बारिश में भी हुई संगीतमय सुबह  

दर्शकों का अभिवादन करते संगीतकार राज महाजन के साथ
मुक्तेश चंदर 
 राह्गीरी दिवस की पहली वर्षगाँठ बहुत ही अनूठी रही और इस वर्षगाँठ पर कनाट प्लेस पर  राह्गीरी काफी कुछ अलग था. राजधानी में भरपूर बारिश के बावजूद राह्गीरी दिवस पर लोगों की भरपूर भीड़ थी. रिमझिम बारिश में लोगों ने खड़े होकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कमिश्नर का बांसुरी वादन सुना. संगीतकार और मोक्ष म्युज़िक कम्पनी की मैनेजिंग डायरेक्टर राज महाजन और वाईस-प्रेसिडेंट अश्वनी राजपूत भी मुक्तेश चंदर के साथ मंच पर मौजूद थे. जब संगीत के दो दिग्गज स्टेज पर मौजू थे, तो भरपूर बारिश भी श्रोताओं के जज्बे को संगीत सुनने से रोक नहीं सकी. सभी लोगो ने मुक्तेश चंदर और राज महाजन का संगीत अंत तक मौन होकर सुना और और लोग सम्मोहित होकर बांसुरी वादन सुन रहे थे. अपनी परफॉरमेंस से पहले कमिश्नर मुक्तेश चंदर ने राज महाजन का परिचय करवाया और बताया की ‘वन्दे मातरम्’ का संगीत मोक्ष म्युज़िक के माध्यम से संगीतकार जोड़ी राज-रमेश ने बनाया है. जब उन्होंने ‘वन्दे मातरम्’ को बजाना शुरू किया तो पूरा माहौल देशभक्ति के माहौल में ढल गया. गाने के अंत में राज महाजन ने माईक पर जब श्रोताओं से वन्दे मातरम् का नारा लगवाया तो माहौल देखने लायक था. 


संगीतकार राज महाजन की धुन पर बांसुरी बजाते
 कमिश्नर (ट्रैफिक, दिल्ली पुलिस) मुक्तेश चंदर 
इस अवसर पर संगीतकार राज महाजन ने कहा, “जब मुक्तेश जी का राह्गीरी पर परफॉर्म करने के लिए मुझे फ़ोन आया तो मैं बहुत ही उत्साहित था. राह्गीरी का मेरा यह पहला अनुभव है और मैं यहाँ पर आकर बहुत खुश हूँ. मैं मुक्तेश जी का बहुत आभारी हूँ उन्होंने मुझे इतना अच्छा अनुभव करवाया” इसके अलावा राज ने अपने आगामी टॉक शो ‘म्युज़िक, मस्ती विद राज महाजन’ के बारे में भी बताया. 

यह टॉक शो 26 जुलाई से टीवी पर शुरू होने जा रहा है.जिसमें एंकरिंग करते नज़र आयेंगे खुद राज महाजन. गौरतलब है कि, दिल्ली में ‘ राह्गीरी दिवस’ शुरू करने का श्रेय मुक्तेश चंदर को जाता है. तो इस बार काफी कुछ अलग था इस बार का राह्गीरी डे.








मोक्ष म्यूजिक ने शुरू कर दी है खोज, क्या आप हैं "रॉकस्टार "



 मोक्ष म्यूजिक ने शुरू कर दी है खोज, क्या आप हैं "रॉकस्टार "

अगर आप बनना चाहते हो रॉकस्टार, तो मोक्ष म्यूजिक करेगा आपके सपने साकार 



कहते है न किस्मत का दरवाजा एक ही बार खुलता है। तो अब है मौका, मोक्ष म्यूज़िक ढूंढ रहा है अपना अगला नया रॉकस्टार। एक ऐसा प्लेटफार्म जो करता है आपके सपनों को पूरा, भरता है उनमें रंग ! तो अब देर किस बात की, उठिए और भाग लीजिये मोक्ष म्यूजिक के  कांटेस्ट "रॉकस्टार की खोज" में ! अगर आप में है वो बात जो छूएगी मन को, तो प्लेटफार्म देगा मोक्ष म्यूज़िक। अगर आप गा  सकते है तो आएये इस शनिवार को मोक्ष म्यूजिक में रजिस्ट्रेशन करिये बिलकुल "मुफ्त" और कंपनी देगी आपको मंच, आपकी छुपी प्रतिभा दिखाने का ! हो सकता है, अगली बार रॉकस्टार आप ही हो ! इसके लिए आपको जुलाई और अगस्त के किसी भी शनिवार को 11 बजे से पहले जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसी ही दिन आपका ऑडिशन का पहला राउंड हो जाएगा। इसके बाद कंपनी चुने हुए प्रतिभागियों को एक महामंच पर लांच करेगी, जहां से चुने जाएंगे मोक्ष म्युज़िक के दमदार रॉकस्टार।

अगर आप बनना चाहते हो रॉकस्टार, तो मोक्ष म्यूजिक करेगा आपके सपने साकार 



कंपनी चाहिए एक उम्दा आवाज़ जिसे देंगे मौका पुरे 5 साल के लिए ! इन पांच सालों में मोक्ष म्यूज़िक चुने हुए रॉकस्टार के ऑडियो और वीडियो को रिकॉर्ड करेगा वह भी अपनी लागत पर। 5 साल के दौरान कंपनी लगभग  120  से 150 गाने रिकॉर्ड कर प्रमोट करेगी जो पहुंचेंगे दुनिया के कोने-कोने में। गौरतलब है की मोक्ष के गाने पुरे विश्व में देखे और सुने जाते हैं। अपने सहायक डिजिटल स्टोर्स जैसे कि गाना डॉट कॉम, सावन डॉट कॉम, साउंडक्लाउड डॉट कॉम, वोडाफोन म्यूजिक, नोकिआ रेडियो, आइट्यून्स, बिस्कुट डॉट कॉम,  मोबाइलमनोरंजन डॉट कॉम, हंगामा डॉट कॉम , यूट्यूब, डैलीमोशन, वेवो, विमेओ, मुज़ु टीवी जैसे 150 म्यूज़िक साइट्स के अलावा भारत के सभी मोबाइल ऑपरेटर्स पर कॉलर ट्यून के माध्यम से मोक्ष म्युज़िक अपने गानो का प्रमोशन करता है। प्रति महीने कम से कम 12  से 15 लाख लोग पुरे विश्व में मोक्ष म्यूज़िक के गानो को सुनते और डाउनलोड करते हैं। मोक्ष म्यूज़िक समय समय पर बड़े बड़े म्यूजिक कॉन्सर्ट भी करता है जिसमे वो अपने रॉकस्टार्स को परफॉर्म करवाता है।      

 
मोक्ष म्यूजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर और संगीतकार राज महाजन 

मोक्ष म्युज़िक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, म्यूजिक कंपोजर और मेंटर राज महाजन  ने कहा, "रॉकस्टार का चुनाव कई चरणों में होगा ! सिंगिंग से लेकर परफॉरमेंस तक सभी पर बारीकियों से गौर किया जाएगा ! प्रतिस्पर्धा बहुत रहेगी। जो इन सभी मानकों पर खरा उतरेगा वही होगा रॉकस्टार।  5  साल के दौरान हम चुने रॉकस्टार पर बहुत  बजट खर्च करेंगे और रॉकस्टार को मैनेज करेंगे।"  कंपनी के  वाईस प्रेजिडेंट अश्वनी ने प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान आने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इसी मौके पर कंपनी की क्रिएटिव हेड मेघा वर्मा ने प्रतिभागियों को हिदायत दी की ऑडिशंस के दौरान कॉन्फिडेंस बनाये रखना बेहद ज़रूरी होगा जिससे कि परफॉरमेंस पर कोई असर न पड़े !

तो समय रहते जाग जाएं।  आप भी अपनी किस्मत आजमाए और खुद को बुलंदियों के आसमान पर ले जाए ! इस मौके को हाथ से न जाने दे, दरवाज़े पर हुई इस दस्तक को पहचाने।  हो सकता है किस्मत यही से चमके। कॉन्फिडेंस पर परफॉरमेंस के दम पर ही बनेगा मोक्ष म्यूज़िक का अगला रॉकस्टार।  

गायक प्रवेश ने किया माहौल रुमानी

गायक प्रवेश ने किया माहौल रुमानी

"तेरी  हर अदा, तेरी हर वो बात, तेरी हर हंसी, तेरी हर मुलाक़ात" संगीतकार राज-रमेश और सिंगर प्रवेश सिसोदिया की तिकड़ी की एक और बेहतरीन पेशकश ! 'अलविदा' की कामयाबी के बाद ख़ासकर लव बर्ड्स यानि प्रेमी युगल को डेडिकेट करती इस (तेरी हर अदा) धुन के बोल लिखे है खुद प्रवेश ने और इसे खूबसूरती से सजाया है राज-रमेश के जोड़ी ने !


हाल ही में हुआ तेरी हर अदा का लांच जिसमें नज़र आये मोक्ष म्यूजिक के वाईस प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत, सिंगर प्रवेश सिसोदिया के साथ संगीत निर्देशक राज-रमेश और इस मौके को अपनी मौजूदगी से खास बनाया चीफ गेस्ट सुशील उपाध्याय (निगम पार्षद, अध्यक्ष-पर्यावरण समिति) ने ! सभी की मौजूदगी में किया गया तेरी हर अदा का अनावरण !

मॉनसून के इस दिलकश मौसम को ख़ास बनाती तेरी हर अदा के बारे में संगीत निर्देशक राज-रमेश का कहना था! बकौल राज "तेरी हर अदा बहुत ही सादी और मीठी कम्पोजीशन है, प्रवेश ने इसे जितना अच्छा लिखा है  उससे कई गुना बेहतर इसे गया भी है ! ये हर उम्र के लोगों को पसंद आयेगा !  हमारी यही कोशिश रहती है  कि हम आपको आपकी पसंद के गाने देते रहे !"

तेरी हर अदा, मोक्ष म्यूज़िक का बनाया तोहफा है हर प्यार करने वाले के लिए ! जो दिल में प्यार के जज़्बात तो रखता लेकिन शायद कह नहीं पाता ! इसे बारे में मोक्ष म्यूज़िक के वाईस प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत का कहना था, 'ये खासकर यंग जनरेशन को सोचकर बनाया गया है वैसे तो प्यार के इज़हार के लिए कोई उम्र नहीं होती ! ये सभी डिजिटल स्टोर्स पर मिलेगा !'


मीडिया से मुखातिब होते गायक प्रवेश
रिलीज़ के मौके पर पहुंची मीडिया ने तो रोमांटिक माहौल का मज़ा ही बांध दिया ! प्रवेश से उनके भविष्य के बारे पूछने पर क्या जवाब दिया, 'मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज मोक्ष म्यूज़िक और राज सर  साथ ये मेरा दूसरा सोलो ट्रैक है ! जहाँ तक इसके लिरिक्स की बात है तो मैंने युही लिख दिया किसी के ख्यालों  में गुम होकर ! लेकिन इसे गाने के काबिल बनाया राज-रमेश  सर ने ! मैं सर को थैंक्यू कहता हूँ और साथ में ये भी, कि ऐसे ही खूबसूरत गाने  बनाते रहिए और मुझे  गवाते रहिये ! अपनी गायकी को लेकर काफी संजीदा प्रवेश ने  माहौल को रूहानी बना दिया, जब उन्होंने गाया ‘तेरी हर अदा और सईयां .... सईयां !’ मीडिया हो और कुछ हटके न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता ! लांच के मौके पर पहुंचे चीफ गेस्ट सुशील उपाध्याय जो असल में तो राजनीति से ताल्लुक़ रखते हैं ! लेकिन सभी मीडिया वालों के कहने पर उन्हें भी कुछ गुनगुनाना पड़ा ! बस फिर क्या था उन्होंने भी अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपने ही अंदाज़ में कुछ गुनगुनाया !

ऐसे ही बातों सिलसिला चलता रहा ! एक प्यार भरी, खुशनुमा शाम का अंत हुआ ..... तेरी हर अदा के साथ, जिसे गाया प्रवेश सिसोदिया ने, संगीत से सजाया राज-रमेश ने और आप सभी तक पहुंचाया मोक्ष म्यूज़िक ने !

 तो अपने प्यार को बताइये, कि वो कितना है ख़ास आपके लिए कीजिये  उससे अपने मन की बात, मोक्ष म्यूज़िक के नग्में…तेरी हर अदा के साथ !

गायक व लेखक  - प्रवेश सिसोदिया
संगीत निर्देशक - राज-रमेश
 संगीत कंपनी - मोक्ष म्यूज़िक