अच्छा लगता है नई पीढ़ी को अच्छा करते हुए देखकर–‘जसपिंदर नरूला’
मोक्ष म्यूजिक का फेस्टिवल बोनान्ज़ा
एक सुरीली शाम, जो सजी थी कई खूबसूरत और दिलकश नगमों से और ये नगमें आपके
सामने पेश करने वाली बेहतरीन प्लेबैक सिंगर किसी परिचय की मोहताज़ नहीं ! जी हाँ,
यहाँ बात हो रही है दिलकश आवाज़ की मल्लिका (प्यार तो होना ही था, सबकी बारातें
आयीं, तारें हैं बाराती) जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज़ से कामयाब बनाने वाली
जसपिंदर नरूला की ! कहते हैं ‘अगर कोई कामयाब शख्स किसी की तारीफ करे तो यूं ही
नही होगा’ ! ऐसा ही कुछ देखने को मिला प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी मोक्ष म्यूजिक की एल्बम
लांच पार्टी पर ! हम यह कह सकते हैं कि, मोक्ष म्यूजिक कंपनी ने त्योहारों के मौसम को ध्यान
में रखते हुए संगीत प्रेमियों के लिए फेस्टिवल बोनान्ज़ा लांच किया है ! यहाँ रिलीज़
हुई तीनों एलबम्स (दमादम मस्त कलंदर - मिस चेतना और बॉब रायम्स (गायक), यह कैसा
अत्याचार - बॉब रायम्स (रैपर), भीगा बदन तेरा – डायमंड (गायक) एक से बढ़कर एक हैं !
रिलीज़ के इस मौके पर प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी राज-रमेश के साथ नज़र आये मोक्ष
म्यूजिक के वाईस प्रेसिडेंट अश्वनी राजपूत !
'दमादम मस्त कलंदर' का अनावरण करते बॉब रायम्स, संगीतकार रमेश मिश्रा, मिस चेतना, जसपिंदर नरूला , संगीतकार राज महाजन, अश्वनी राजपूत (वाईस प्रेसिडेंट, मोक्ष म्यूजिक ) बाएं से दायें |
जैसे-जैसे एल्बम पर से पर्दा उठता गया वैसे-वैसे माहौल और भी सुरीला होता गया !
सबसे पहले बात करते हैं एक पुराने गाने की, जो ऑडियंस को मिलेगा नया फ्लेवर में !
मिस चेतना और बॉब रायम्स के गाये इस गाने को नए रंग में पेश किया है संगीतकार
राज-रमेश ने ! इसके रिलीज़ पर जसपिंदर जी का कहना था “मैं इतना ही कहूँगी कि, अच्छा
लगता है अगर कोई सिंगर अच्छा काम करता है ! संगीत एक आराधना है और जो इसकी पूजा पूरी मेहनत
और लगन से करता है वही कामयाब होता है ! मैं मोक्ष म्यूजिक और राज –रमेश जी को
मुबारकबाद देती हूँ साथ ही चेतना और बॉब के फ्यूचर के लिए शुभकामनाये देती हूँ !”
मौके पर मौजूद अश्वनी राजपूत (वाईस प्रेसिडेंट, मोक्ष म्यूजिक) ने भी इन दोनों
टैलेंटेड सिंगर्स के सुखद और संगीतमय भविष्य की कामना करते हुए कहा, “हमने दमादम
मस्त कलंदर नये अंदाज़ में पेश किया है ! जहाँ मिस चेतना की आवाज़ ने इसे रूहानी
बनाया वहीँ बॉब रायम्स के रैप ने इसे यूथ की पसंद बना दिया है ! दोनों ने ही अपना
काम बखूबी निभाया है ! आप इस गाने को कहीं भी कहीं से भी पूरी दुनिया में सुन सकते
हैं सिर्फ एक क्लिक पर !” इस बारे में संगीतकार राज महाजन कुछ अलग ही सोचते हैं !
बकौल राज महाजन, “पहले से ही बाज़ार में दमादम काफी बड़े पैमाने पर सुना जाता रहा है
और लोग इसे पसंद भी करते हैं ! लेकिन एक तय वक्त के बाद संगीत में नया होना ज़रूरी
है इसलिए हमने सोचा कि, क्यूँ न इस बार एक नया दमादम लोगों को सुनाया जाए ! ऑडियंस
को ध्यान में रखकर हम ये नया दमादम लेकर आये हैं ! शब्द वही लेकिन धुन नई !”
'ये कैसा अत्याचार है ' के रिलीज़ के दौरान प्लेबैक सिंगर जसपिंदर नरूला और संगीतकार राज-रमेश के साथ अश्वनी राजपूत और बॉब रायम्स (रैपर) |
इसके बाद फेस्टिवल के पिटारे से निकला बॉब रायम्स का स्पेशल रैप सांग ‘ये कैसा
अत्याचार है’, जिसे लिखा और गाया है बॉब रायम्स ने ! करप्शन की बातें हम सभी करते हैं ! लेकिन क्या हम ये जानते हैं
कि, ये बिमारी कहाँ तक अपने पैर पसार चुकी है? शायद नहीं लेकिन इस गाने को सुनने
के बाद हमें इस सवाल का जवाब मिल जाएगा ! इस रैप सांग को लेकर संगीतकार राज महाजन कहते
हैं कि, आजकल यूथ इस तरह के गानों से खुद को आसानी से जोड़ पाते हैं और सबसे बड़ा
तबका किसी भी समाज का यूथ ही होता है, इसलिए ये सांग उन्हें ज़रूर पसंद आएगा ! अपने
इस गाने को लेकर बॉब रायम्स सोचते हैं, “यह गाना मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस पर है !
काफी जगह ऐसा हुआ था मुझे करप्शन की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है ! बस
इसी वजह से मैंने ये गाना लिखा, जो देखा जाए तो एक सच्चाई है !”
'भीगा बदन तेरा देख के' का अनावरण करते संगीतकार रमेश मिश्रा, डायमंड (सिंगर), जसपिंदर नरूला , संगीतकार राज महाजन, अश्वनी राजपूत (वाईस प्रेसिडेंट, मोक्ष म्यूजिक ) बाएं से दायें |
अभी फेस्टिवल की बास्केट खाली नहीं हुई है ! अब हाज़िर आपके लिए ‘भीगा बदन’ !
मोक्ष म्यूजिक की एक शानदार और मदहोशी से भरी प्रस्तुति, जिसे गाया है रॉक स्टार की
खोज के ही विनर डायमंड ने ! जितने इस गाने के बोल कमाल के हैं उतना ही खूबसूरती से
इसे गाया भी गाया है ! यह गाना सभी कपल्स के लिए प्यार की सौगात से कम नहीं होगा !
इस मदहोशी से भरे ‘भीगा बदन’ को सुनकर आप सभी को अपने प्यार के पल याद आने लगेंगे
! रिलीज़ पार्टी पर इस गाने और इसके सिंगर डायमंड को जसपिंदर जी ने शुभकामनाये दी !
बकौल जसपिंदर नरूला “मैंने भीगा बदन सुना है मुझे काफी अच्छा लगा ! वाकई में बड़ी
ही मदहोशी से डायमंड ने इसे गाया है ! मैं इसके म्यूजिक के लिए राज-रमेश (संगीत-निर्देशक)
जी को ख़ास तौर पर बधाई देती हूँ ! दिल को छू लेने वाला कमाल का गाना है ! सुनकर
सभी एहसास ताज़े से होने लगते हैं ! मैं उम्मीद करती हूँ लोगों को काफी पसंद आएगा !”
इतना ही ऐसा ही कुछ फरमाते नज़र आये मोक्ष म्यूजिक के वाईस प्रेजिडेंट अश्वनी
राजपूत भी, “डायमंड ने बहुत ही अच्छा गाया है ! इस गाने का म्यूजिक, बोल, गायिकी
सभी कुछ काफी सेन्शुअस है ! जो डिमांड इस गाने में थी वो सिंगर ने अच्छे से निभाया
है ! साथ ही मैं राज-रमेश की जोड़ी को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूँ जिन्होंने इतना
शानदार गाना मोक्ष म्यूजिक को दिया ! उम्मीद है कुछ ही दिनों में ये गाना आप सभी
की रिंगटोन में सुनाई देगा !”
इतना ही नहीं इसके बाद मैडम नरूला ने सभी सिंगर्स को सुना और जाते-जाते इनके
संगीतमय भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाये और आशीर्वाद दिया ! कहते है जब हम किसी
अच्छे काम के लिए आगे बढ़ते हैं तो सभी उसमें साथ खड़े होते हैं ! मोक्ष म्यूजिक का
एक ही उद्देश्य है...बेहतर और नए क्लेवर में संगीत को ऑडियंस के सामने रखना !