जिसके गले में होगा दम, उसे प्लेटफार्म देंगे हम

हुनर बनेगा आपकी पहचान, रॉक स्टार बन बढ़ेगी आपकी शान


दाम के साथ नाम कमाने का सुनहेरा मौका अब है आपके पास ! क्या है ऐसा कोई प्लेटफार्म जहाँ मिले उम्मीद से दुगना ! 

किस्मत एक ही बार खुलती है बार बार नहीं ! अभी भी है मौका, अपनी बंद किस्मत को खोलने का उसे चमकाने का ! अब आखिरी मौका है आपके पास ! मोक्ष म्यूजिक के रॉक स्टार की खोज में अपना हुनर दिखाने का ! अब इस मौके को हाथ से न जाने दें ! अगर अभी भी आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आने वाले शनिवार यानी 22 अगस्त को मोक्ष म्यूजिक में आये 11 से पहले रजिस्ट्रेशन करके अपनी जगह पक्की करें ! मोक्ष म्यूजिक भर रहा है आपके सपनों में रंग ! दे रहा है उड़ान आपकी मंजिल को ! ये वो मौका है जिसमें आप पा सकते है एक लकी कॉन्ट्रैक्ट ! कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद से ही आपकी किस्मत चमक उठेगी बस जरुरत है साथ में थोड़ी सी मेहनत की! ऐसा नहीं है इस सफ़र में आप अकेले है ! कंपनी (मोक्ष म्यूजिक) भी आपका साथ देगी ! आप भी हो सकते हैं इस कॉन्ट्रैक्ट के हक़दार !  आप भी बन सकते हैं एक ऐसे स्टार जिसके आगे-पीछे सिर्फ कामयाबी ही कामयाबी हो ! एक ऐसा सिंगर जो घिरा हो लोगो की भीड़ से !  आज की दुनिया दिखावे की है और वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी जो दीखता है वही बिकता है ! तो म्यूजिक वर्ल्ड में धमाका करने को हो जाइए तैयार ! अपनी आवाज़ से रॉक न रोल कीजिये म्यूजिक के मंच को और घर ले जाइए एक बेमिसाल सपना !



मोक्ष म्यूजिक पहली ऐसी कंपनी है जो नए टैलेंट को प्रमोट करती है उसे इस काबिल बनाती है जिससे लोग उसे जान सकें !

भीड़ में उसका भी एक अलग नाम हो सके ! इसी की शुरुआत है रॉक स्टार की खोज ! इसमें चुने हुए प्रतियोगी को मिलेगा सपने सच करने का मौका ! आपकी आवाज़ बनाएगी आपको स्टार ! जिसके गले में होगा दम, उसे प्लेटफार्म देंगे हम !तो वक्त न गवांए और आने वाले इस शनिवार को स्टूडियो में आयें ! अगर आप में है वो हुनर जो सकता है आपके सपनों को उड़ान तो हम दे रहे हैं आपको एक ऐसा प्लेटफार्म जिसके सहारे आप पा सकते हैं मनचाही मंजिल ! कभी-कभी इंसान जो चाहता है वो उसे नहीं मिल पाता और कभी भगवान् खुद ही आपके सामने मंजिल तक जाने का रास्ता बना देते हैं ! अब वक्त आ गया है अपने रास्ते को पहचान कर उस पर चलने का ! कंपनी (मोक्ष म्यूजिक) के एम डी और प्रसिद्ध संगीतकार राज महाजन के मुताबिक, "चुने हुए प्रतियोगी को एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत लगभग 100 -150 गाने गवाएंगे, इतना ही नहीं उसे स्कॉलर शिप भी दिया जाएगा !" यानि दाम भी और नाम भी ! साथ ही साथ उसे एक स्टार बनने के लिए तैयार किया जाएगा !तो आने वाली 22 अगस्त को अपने कदम बढाएं और रॉक स्टार बनके दिखाएं ! सही वक्त का फायेदा उठाये और गाना गाकर अपनी आवाज़ बुलंद करके अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें !

है गर सपनों में दम और इरादों में लगन
तो हम बनायेंगे आपको संगीत में नंबर वन

म्यूजिक मस्ती विद राज महाजन के सेट पर हुए कई बड़े खुलासे : 15 अगस्त के शुभ अवसर पर म्यूजिक मस्ती के सेट पर पहुंचकर किये कई बड़े खुलासे और ये खुलासे करने वाले थे बॉलीवुड के बहुचर्चित गायक लाभ जंजुआ ! जिन्होंने खोले अपने दिल के कई बड़े राज !

परिवार ने कहा काटो इसको काटो इसको - 'लाभ जंजुआ'


15 अगस्त के शुभ अवसर पर म्यूजिक मस्ती के सेट पर पहुंचकर किये कई बड़े खुलासे और ये खुलासे करने वाले थे बॉलीवुड के बहुचर्चित गायक लाभ जंजुआ ! जिन्होंने खोले अपने दिल के कई बड़े राज !



थम्ब्स अप करते शो के होस्ट राज महाजन और गायक लाभ जंजुआ
दिशा टीवी पर प्रसारित होने वाले म्यूजिक मस्ती विद राज महाजन के शो में इस बार गेस्ट बनकर आये “सोनी दे नखरे सोने लगदे (फिल्म-पार्टनर), लुट गया सरदार (फिल्म-हैट्रिक), मुंडया तों बचके रहीं (फिल्म-बूम), डांस पे चांस (फिल्म-रब ने बना दी जोड़ी), जी करदा (फिल्म-सिंग इस किंग), प्यार करके (फिल्म- प्यार के साइड इफेक्ट्स), बारी बरसी (फिल्म-बैंड बाजा बारात), लंदन ठुमकदा (फिल्म-Queen) से म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धाक ज़माने वाले पंजाबी टशन वाले गायक लाभ जंजुआ!


म्यूजिक से भरी इस शाम का आगाज़ किया अपने गाने सोनी दे नखरे से..गाने की शुरुआत ही हुई थी कि, शो के होस्ट राज महाजन भी मस्ती में झुमने लगे ! वो लाभ के सुर से सुर मिलाते नज़र आये ! बातों और गानों में कब शाम गुज़र गयी इस बात का पता तब लगा, जब घड़ी ने टिक टिक करना शुरू कर दिया और इशारा किया कि, अब घर जाने का वक्त आ गाया है !


शो पर लाभ परत दर परत कई राज खोलते चले गए ! बकौल लाभ जंजुआ, "मेरे परिवार में सिर्फ मेरे दादाजी ही मुझे सपोर्ट करते थे और कमाल की बात ये है कि, मैंने उन्हीं से ही संगीत की शिक्षा भी पायी! बाकी मेरे पिताजी ने तो हमेशा से संगीत को बेकार ही बताया और मुझे हमेशा रोका ! इतना ही नहीं उनकी नाराज़गी का आलम ये रहा की उन्होंने मुझे अपनी जायदाद से ही बेदखल कर दिया और मुझसे अपने सरे रिश्ते ख्त्म कर दिए !" कहते हैं, माँ-बाप का साथ और आशीर्वाद अगर मिलता रहे तो हर मुश्किल को पार कर इंसान सफल हो ही जाता है ! आगे लाभ ये भी बताते हैं कि, "मैंने जब संगीत में कदम रखा तो उन्होंने हर तरफ से मुझे रोकना चाहा ! एक तरह से मेरे परिवार वाले मेरी जड़े ही काटने चाहते थे ! लेकिन दादाजी से ने हमेशा मुझे सिखाया और सहारा दिया ! आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने दादाजी के आशीर्वाद और उनके ग्यान से हूँ, जो उन्होंने मुझे दिया ! "

फूलों से (लंदन  ठुमकदा) बॉलीवुड सिंगर  लाभ जंजुआ का  धन्यवाद करते 
मोक्ष म्यूजिक के वाईस प्रेसिडेंट अश्वनी राजपूत और ऑफिस स्टाफ 
इनकी बाते जानकर लगता है की अगर पक्का यकीन मन में हो तो कोई रोक नहीं सकता कुछ भी हासिल करने से ! शायद कड़ी मेहनत का ही नतीजा है जो आज लाभ इस मुकाम पर है ! आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि, इन्सान पैसे से या रुतबे से बड़ा नही होता ! बड़ा होता है तो अपनी सादगी से इतना कामयाब होने के बाद भी ज़मीन से जुड़ा होना बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलता है ! और ये खासियत देखने को मिली लाभ जंजुआ में! बातचीत में कहीं से भी नहीं लगा कि, कोई स्टार सामने है, लगा जैसे कि कोई अपना है ! अपनी पारिवारिक ज़िन्दगी से लेकर करियर कि, हर बात करते दिखे ! घरवालों का सपोर्ट मिले बिना भी सिर्फ अपनी तरकशी आवाज़ और लगन के चलते आज हर घर में तुमके लागाये जाते हैं ! कैसे एक कल का खन्ना जैसे छोटे से शहर से ताल्लुक रखने वाला आज बॉलीवुड की लगभग हर फिल्म में अपने आवाज़ का जादू भिखेरता नज़र आता है ! रात काफी गहरा चुकी थी और साथ ही में घडी ने भी इशारा करना शुरू कर दिया था ! समय के हाथों मजबूर होकर म्यूजिक और मस्ती से भरी एक खूबसूरत शाम का अंत हुआ ! 


15 अगस्त का शुभ अवसर है इस वक्त पूरा देश देशभक्ति की लहर में सराबोर है यहाँ पर कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला ! होस्ट और गेस्ट दोनों ही अपने अपने नज़रिए से देश को देखते नज़र आये ! भारत देश हम सभी के लिए माँ के समान हैं इसकी रक्षा में हमे अपना सब कुछ लुटाना भी पड़े तो भी कोई गम नहीं ! इसके रक्षा और सेवा में हम हमेशा तैयार हैं! 

जिसे अपनी माँ से प्यार नहीं वो अच्छा बच्चा नहीं...
और जिसे अपनी मात्रभूमि का सत्कार नहीं वो सच्चा हिन्दुस्तानी नहीं...



जो अपने हुनर को देगा आवाज़, उसी के सिर होगा रॉक स्टार का ताज

    रॉक स्टार बनकर दिखाउंगा

“ऐ आसमान देख...एक दिन मैं तुझे लांघ जाऊँगा, मैं तुझे फांद जाऊँगा” रॉक स्टार बनकर दिखाऊंगा...


बुधवार का दिन रहा सुरों के नाम ! सपनों को सच करने के लिए बहुचर्चित सिंगिंग प्रतियोगिता, मोक्ष म्यूजिक प्रेजेंट्स रॉक स्टार की खोज पहुँच चुका है अपने तीसरे पड़ाव पर यानि सेमिफाय्नाल्स पर ! इस बार चुनाव की कसौटी होगी और भी ज़्यादा कड़ी ! क्यूँकी रॉक स्टार का ये मंच है बहुत कीमती और जो इस तक पहुँचने के लिए अपनी जी-जान से मेहनत करेगा, आखिर में वही होगा रॉक स्टार !

कम्पटीशन के दौरान विचार-विमर्श करते संगीतकार राज-रमेश 
सुरगायिकीतालबोल, इन्हीं से गुज़रते हुए जो अपने हुनर को देगा आवाज़, उसी के सिर पर होगा रॉक स्टार का ताज ! इस राउंड में जज की कुर्सी पर विराजमान थे प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी राज-रमेश ! अपने कई सालों के अनुभव का निचोड़ निकालकर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते नज़र आयेइस राउंड की खासियत थी कि, इसमें एक ही प्रतिभागी को दो बार अपना हुनर दिखने का मौका मिला ! सभी की परफॉरमेंस एक से बढ़कर एक ! 

रॉक स्टार बनने की तरफ बढ़ते हुए ये सुरीले फनकार
जहाँ सचिन भोला अपने सूफी गाने से माहौल को रूहानी बनाते नज़र आये वहीँ सुनील राठोर, संजय दुआ, आकृति मिश्रा, प्रियंका शाह, शिल्पा सोनी ने भी अपनी बेहतरीन आवाज़ से म्यूजिक गुरुओं का दिल जीत लिया ! किसी की परफॉरमेंस तो इतनी शानदार रही की जज अपनी कुर्सी से खड़े होकर तालियाँ बजाने लगे ! लेकिन सबसे ज़्यादा कमाल करते नज़र आये अंकित साहू जो छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुए’! पहली बार अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर परफॉर्म कर रहे थे ! अपने दोनों ही गानों मौला अलीऔर सतरंगी पिया तूनेमें उन्होंने ये दिखाया कि, किस तरह से सूफी और अरेबिक को नए फ्लेवर (मॉडिफाइड) में भी गाया जा सकता है ! 

परफॉरमेंस के दौरान प्रतियोगी को समझाते संगीतकार राज-रमेश
उभरते हुए गायकों के लिए इतना सशक्त माध्यम देने वाली मोक्ष म्यूजिक पहली ऐसी कंपनी है जो इतने बड़े और उम्दा लेवल पर लोगों को मंच दे रही है ! ताकि उनके कोरे सपने इन्द्रधनुषी बन जाए, उनके सुरों को ताल मिल जाए ! वाकई में दिल्ली में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आगे आकर किसी म्यूजिक कंपनी की ये पहल सरहानीय है ! सिर्फ इतना ही नहीं प्रतियोगिता जितने वाले प्रतिभागी के होंगे सपने सच ! इस तरह की पहल से न सिर्फ लोगों के सपने पुरे होंगे बल्कि वो खुद को कामयाबी की तरफ बढ़ता हुआ देखेंगे ! सबसे बड़ी बात जो गौर करने वाली है कि इतना बड़ा मंच देने के बदले में कंपनी किसी भी प्रकार का कोई शुल्क या पैसा नहीं ले रही ! ज़रूरत है तो सिर्फ उम्दा गायिकी और कमाल के कॉन्फिडेंस की जो खड़ा करेगा आपको रॉक स्टार के विशाल मंच पर !