जो अपने हुनर को देगा आवाज़, उसी के सिर होगा रॉक स्टार का ताज

    रॉक स्टार बनकर दिखाउंगा

“ऐ आसमान देख...एक दिन मैं तुझे लांघ जाऊँगा, मैं तुझे फांद जाऊँगा” रॉक स्टार बनकर दिखाऊंगा...


बुधवार का दिन रहा सुरों के नाम ! सपनों को सच करने के लिए बहुचर्चित सिंगिंग प्रतियोगिता, मोक्ष म्यूजिक प्रेजेंट्स रॉक स्टार की खोज पहुँच चुका है अपने तीसरे पड़ाव पर यानि सेमिफाय्नाल्स पर ! इस बार चुनाव की कसौटी होगी और भी ज़्यादा कड़ी ! क्यूँकी रॉक स्टार का ये मंच है बहुत कीमती और जो इस तक पहुँचने के लिए अपनी जी-जान से मेहनत करेगा, आखिर में वही होगा रॉक स्टार !

कम्पटीशन के दौरान विचार-विमर्श करते संगीतकार राज-रमेश 
सुरगायिकीतालबोल, इन्हीं से गुज़रते हुए जो अपने हुनर को देगा आवाज़, उसी के सिर पर होगा रॉक स्टार का ताज ! इस राउंड में जज की कुर्सी पर विराजमान थे प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी राज-रमेश ! अपने कई सालों के अनुभव का निचोड़ निकालकर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते नज़र आयेइस राउंड की खासियत थी कि, इसमें एक ही प्रतिभागी को दो बार अपना हुनर दिखने का मौका मिला ! सभी की परफॉरमेंस एक से बढ़कर एक ! 

रॉक स्टार बनने की तरफ बढ़ते हुए ये सुरीले फनकार
जहाँ सचिन भोला अपने सूफी गाने से माहौल को रूहानी बनाते नज़र आये वहीँ सुनील राठोर, संजय दुआ, आकृति मिश्रा, प्रियंका शाह, शिल्पा सोनी ने भी अपनी बेहतरीन आवाज़ से म्यूजिक गुरुओं का दिल जीत लिया ! किसी की परफॉरमेंस तो इतनी शानदार रही की जज अपनी कुर्सी से खड़े होकर तालियाँ बजाने लगे ! लेकिन सबसे ज़्यादा कमाल करते नज़र आये अंकित साहू जो छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुए’! पहली बार अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर परफॉर्म कर रहे थे ! अपने दोनों ही गानों मौला अलीऔर सतरंगी पिया तूनेमें उन्होंने ये दिखाया कि, किस तरह से सूफी और अरेबिक को नए फ्लेवर (मॉडिफाइड) में भी गाया जा सकता है ! 

परफॉरमेंस के दौरान प्रतियोगी को समझाते संगीतकार राज-रमेश
उभरते हुए गायकों के लिए इतना सशक्त माध्यम देने वाली मोक्ष म्यूजिक पहली ऐसी कंपनी है जो इतने बड़े और उम्दा लेवल पर लोगों को मंच दे रही है ! ताकि उनके कोरे सपने इन्द्रधनुषी बन जाए, उनके सुरों को ताल मिल जाए ! वाकई में दिल्ली में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आगे आकर किसी म्यूजिक कंपनी की ये पहल सरहानीय है ! सिर्फ इतना ही नहीं प्रतियोगिता जितने वाले प्रतिभागी के होंगे सपने सच ! इस तरह की पहल से न सिर्फ लोगों के सपने पुरे होंगे बल्कि वो खुद को कामयाबी की तरफ बढ़ता हुआ देखेंगे ! सबसे बड़ी बात जो गौर करने वाली है कि इतना बड़ा मंच देने के बदले में कंपनी किसी भी प्रकार का कोई शुल्क या पैसा नहीं ले रही ! ज़रूरत है तो सिर्फ उम्दा गायिकी और कमाल के कॉन्फिडेंस की जो खड़ा करेगा आपको रॉक स्टार के विशाल मंच पर !

No comments:

Post a Comment