चार धुरंधरों के सिर सजेगा रॉक स्टार का ताज
खत्म हुई ‘रॉक स्टार की खोज’
कहते हैं कि, किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो तो हर तरफ से ऊपर वाला हमें उससे
मिलवाने के रास्ते बना ही देता है या किसी मददगार को भेजता है ! ये तो अमूमन हमारी
ज़िन्दगी का फ़लसफा है ! लेकिन जहाँ बात आती है, म्यूजिक यानि संगीत की, संगीत तो वो
आराधना है जिसे ईश्वर खुद भी करते हैं ! कहा तो यह भी जाता है कि अगर ईश्वर को
पाना है तो उसका रास्ता संगीत से होकर ही गुजरता है ! ज़रा सोचिये कोई शख्स एक ऐसा
मिशन लेकर चला हो जो संगीत यानि म्यूजिक को सलाम करता हो ! वाकई में काबिल-ए-तारीफ है...आईये जानते हैं, उस शख्स और उसके चलाये उस मिशन के बारे में जिसके
फलस्वरूप आज हमारे सामने हैं संगीत के सुरीले सरताज और फनकार !
पिछले कई महीनों के अथक प्रयास और लगन के फलस्वरूप “रॉक स्टार की खोज” से
निकले कुछ चुनिन्दा फनकार जिन्हें तराश कर प्रसिद्ध और बहुचर्चित म्यूजिक डायरेक्टर राज-रमेश
बनायेंगे चमकता हुआ हीरा, जिसकी चकाचौंध से सभी की आँखें चौंधिया जायेंगी ! इस मिशन
को लोगों तक पहुंचाया प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी ‘मोक्ष म्यूजिक’ ने ! कंपनी के वाईस
प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत के अनुसार, “हम यहाँ (डेल्ही) से कुछ ऐसा टैलेंट सर्च करना चाहते थे जो वाकई में कुछ करना चाहते हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन न होने के कारण आज हमारे
देश का हुनर ज़ाया हो रहा है ! यह रॉक स्टार की खोज एक छोटी सी कोशिश है जिसके चलते
हम हर हुनरमंद को सही मंजिल तक ले जाने में कामयाब हो पायेंगे ! जहाँ तक मुझे लगता
है जो टैलेंट हमारे पास है सही मायनों में Out of the Box साबित होगा ! मैं सभी विनर्स को बधाई और शुभकामनाये देता हूं ! संगीत की
दुनिया 'मोक्ष म्यूजिक' में सभी का स्वागत करता हूँ!”
मोक्ष म्यूजिक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और संगीतकार राज महाजन |
वहीँ इस प्लेटफार्म के सपने को सच करने वाले संगीत निर्देशक और कंपनी (मोक्ष
म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड) के मैनेजिंग डायरेक्टर राज महाजन ने इन नए सिंगर्स के
बारे में कहा, “मैंने खुद ने यह चीज़ महसूस की है, आज सभी जगह एक मोनोपोली हो
रही है या यूँ कहिये कि, एक लॉबी सी बन गयी है सिंगर्स कि, जिसमें सिर्फ उन्ही को
जाने की इजाज़त है जिन्हें वो पसंद करें ! सभी एक के पीछे एक लाइन में चल देते हैं
जो कि गलत है ! रॉकस्टार की खोज से निकले इस सभी लोगों को पाकर मैं बहुत खुश हूँ
और उम्मीद करता हूँ आने वाने टाइम में ऑडियंस भी इन सिंगर्स के बेहतरीन गाने और
परफॉरमेंसज़ देख-सुन सकेगी !”
संगीतकार रमेश मिश्रा |
रमेश मिश्रा जी जो राज महाजन के ही जोड़ीदार हैं, उनकी बात
से सहमत होते नज़र आये, “प्लेटफार्म मिलना आज के टाइम में आसान होता है लेकिन सही
मिलना यह मुश्किल है और मोक्ष म्यूजिक कंपनी ऐसा ही प्लेटफार्म दे रही है जो की
वाकई में काबिल-ए-तारीफ है ! मैंने यहाँ बेहतरीन लोगों को शानदार परफॉर्म करते हुए
देखा है ! साथ ही राज महाजन के बारे में रमेश जी यह फरमाते नज़र आये कि, "नई
प्रतिभाओं को ये नया मंच देकर राज महाजन एक साधना का काम कर रहे हैं ! इनका एक ही
मकसद है...अच्छे संगीत के साथ अच्छा मीत!”
यह तो बात हो गयी ‘रॉक स्टार की खोज’ की ! अब गौर फरमाते हैं उन सिंगर्स पर जो
चुने गए हैं और बनने वाला है देश के सुरीले फनकार!
मोक्ष म्यूजिक के स्टूडियो में अपना पहला गाना रिकॉर्ड करती मिस चेतना |
मिस चेतना का पूरा नाम हैं चेतना भरद्वाज ! इन्हें देख कर सुन कर लगता है जैसे कमाल
की बॉलीवुड गायिका ऋचा शर्मा अपने शुरूआती दिनों में रही होंगी ! इतना ही आवाज़ सुनकर तो कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे कि, सुनिधि चौहान और रेखा भरद्वाज गा रही हों ! हर तरह के गाने
को अपनी आवाज़ से दिलकश बनने वाली चेतना बहुत जल्द जनता के सामने लाने वाली हैं
अपनी कई बेहतरीन गाने जिन पर होगा संगीत का नया रंग ! बात चाहे फोक सिंगिंग की हो,
सॉफ्ट सिंगिंग की या फिर क्लासिकल की, हर सुर को बखूबी समझकर उसे निभा देना मिस
चेतना की खासियत है ! मोक्ष म्यूजिक
की मोस्ट अवेटिड एलबम्स में आप इनकी आवाज़ के जादू से बच नही पायंगे !
रॉक स्टार की खोज की प्रतियोगिता के दौरान अपना जादू बिखरता डायमंड |
कहते हैं लड़कियों को सबसे ज़्यादा पसंद होता है ये और वो प्यार भी सबसे ज़्यादा
इसी से ही करती हैं ! और अगर विज्ञान की बात माने तो ये दुनिया का सबसे सख्त रॉक
यानि पत्थर होता है ये ! लेकिन यहाँ बात किसी पत्थर की नहीं बल्कि एक खुबसूरत सी आवाज़
के मालिक डायमंड की हो रही है ! वैसे इनका नाम हैं शैलेन्द्र ! लेकिन अपने फेंस में डायमंड
नाम से ही फेमस हैं ! रोमांटिक धुनों को इस तरह से गाते हैं की हर किसी को इनकी
आवाज़ से प्यार हो जाये ! इसके साथ-साथ एक बात और भी पता चली है इनके बार में ! ये जनाब एक्टिंग का शौक भी रखते हैं ! ज़रा सोचिये एक तो इतनी मदहोश करने वाली आवाज़ और उसपर शहीद
कपूर (बॉलीवुड एक्टर) जैसा लुक !
परफॉरमेंस के दौरान विशाल |
अब मिलते हैं विशाल से जिन्हें महारत हासिल है रैप करने में ! लेकिन इनकी खासियत यह है कि रैप भी ये सुर में करते हैं ! जो रैप ये करते है उसे खुद लिखते भी हैं ! अगर हम इन्हें
‘रॉक स्टार की खोज’ का रैपस्टार कहेंगे तो कुछ गलत नहीं होगा ! वैसे कहा तो ये
जाता है कि, बिना सर पैर गाना ही रैप कहलाता है ! लेकिन इन्हें देखकर लगता है की रैप
गर सुर में हो तो ज़्यादा अच्छा लगता है ! सभी तरह के गानों में रैप डालना इनकी जैसे आदत सी बन गयी है !
ए वैरी डेडिकेटेड मितुल कौशिक |
अब आपको मिलाते हैं यंग एन वैरी डेडिकेटेड मितुल कौशिक से ! यहाँ एक कहावत का जिक्र
ज़रूर याद आता है, ‘ये अंगद का पैर है किसी के हिलाए नही हिलेगा’ ! यानी इनका डेडिकेशन
अपने काम के लिए इतना है कि, न दिन को दिन और न रात को रात देखते हैं ! बस इन्हें ज़रूरत है तो सिर्फ संगीत की और उसे निभाने के लिए इन्हें मिला गया है एक बहतरीन प्लेटफार्म जो दिया है मोक्ष म्यूजिक कंपनी ने ! किसी ने सच ही कहा है कि, बिना मेहनत और लगन के कोई मंजिल हासिल नहीं !
ये हैं ‘रॉक स्टार की खोज’ के इस सीजन के रॉक स्टार ! बहुत जल्द आप इन सभी से मिल पायेंगे और इनके
बेहतरीन गानों का लुत्फ़ उठा सकेंगे बिलकुल आमने-सामने !
इन्ही सुरीले कलाकरों पर ख्त्म नहीं हुआ है ये सफ़र ! अगर आप भी समझाते है की आप में हैं वो हुनर जो किसी को झुका दे आपके सामने तो आप भी बन सकते हैं 'रॉक स्टार' !
No comments:
Post a Comment