कौन है वो लड़की जो नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर 'राज महाजन' के सभी दोस्तों को भेज रही 'फ्रेंड रिक्वेस्ट'
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर, 2014, वीरवार।
संगीतकार राज-रमेश के राज महाजन तो अभी से विवादों के घेरे में आ गए हैं । अभी हाल ही में संगीतकार राज महाजन ने शकरपुर पुलिस स्टेशन में जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई। धमकियाँ स्पीड-पोस्ट के माध्यम से भेजी गयी हैं और भेजने वाले के नाम का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
अभी हाल ही में रिलीज़ राज-रमेश का हिंदी और भोजपुरी में इनका ठण्ड का गाना धूम मचा रहा है। |
अपने ठण्ड के गाने से मशहूर हुए संगीतकार राज महाजन कुछ धमकियों के कारण परेशान से नज़र आ रहे हैं। ये धमकियां राज महाजन को स्पीड पोस्ट लेटर के माध्यम से 28 नवम्बर को भेजी गयी। पता करने पर ज्ञात हुआ कि इसी प्रकार की धमकी के लेटर मोक्ष म्यूज़िक के वाईस-प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत के लिए उनके हरिद्वार स्थित निवास पर उनके माता-पिता को भी मिले हैं। धमकी भेजने वाले ने अपना नाम और पता गलत लिखा हैं। इतना ही नहीं धमकियों की पुनरावृत्ति दोबारा लेटर भेज कर की गयी है। इस प्रकार लगातार धमकियां मिलने के कारण राज महाजन काफी तनाव में है।
इस प्रकार मिल रही धमकियों पर राज महाजन प्रतिक्रिया करते हैं, "फिलहाल हमने थाना शकरपुर में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। हमें उम्मेीद है पुलिस जल्द ही धमकी देने वालो को पकड़ लेगी। लेकिन कहीं न कहीं इस प्रकार की धमकियां हमें परेशान तो कर ही देती हैं। बहरहाल आप चिंता न करें जल्द ही आपको हमारे नए गाने सुनने को मिलेंगे।"
जल्द ही पार्श्वगायक जावेद अली भी राज-रमेश के संगीत पर गाने वाले हैं, लेकिन ऐसे में क्या राज महाजन दे पाएंगे संगीत सुकून से । |
मोक्ष म्यूज़िक के वाईस-प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत को जब से ये धमकियां मिली हैं, तब से अपने घर हरिद्वार में है, उनके अनुसार, "जब से ये धमकिया मेरे घर पर प्राप्त हुई हैं तब से मेरे घरवाले मुझको लेकर बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, यह धमकियां कोई जानने वाला ही भेज रहा है। लेटर में बहुत कुछ अशोभनीय और अश्लील लिखा गया है, और जान से मारने की धमकी लिखी गयी है, जिसका हम जल्द ही खुलासा करेंगे। मेरे कंपनी में न होने से कंपनी को काफी नुक्सान हो रहा है। कोई हमारी और हमारी कंपनी की साख को नुक्सान पहुंचाना चाह रहा है। मुझे उम्मीद है पुलिस कार्रवाई से धमकी भेजने वाला जल्द ही पकड़ा जाएगा और मैं बेफिक्र होकर वापिस अपने काम पर लौट सकूंगा।"
अभी हाल ही में ज्ञात हुआ कि किसी अनजान लड़की ने नकली फेसबुक प्रोफाइल बना कर संगीतकार राज महाजन के नेटवर्क जिसमे उनके दोस्त, रिश्तेदार, पडोसी, फैन, स्टाफ मेंबर आदि सभी लोगो को 'फ्रेंड रिक्वेस्ट' भेज कर सभी को अपने प्रोफाइल में जोड़ लिया। बाद में मालूम हुआ कि ये प्रोफाइल नकली है। आखिर कौन है यह अनजान लड़की जिसकी रूचि 'राज महाजन' के फेसबुक के नेटवर्क में है और इसका मकसद क्या है ?
स्पे. कमिश्नर दीपक मिश्रा के अनुज राज महाजन को जान से मारने की धमकी देने वाला कौन है वो व्यक्ति ? |
आपको ज्ञात होगा कि अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस के स्पे. कमिश्नर दीपक मिश्रा मोक्ष म्यूज़िक के ऑफिस पहुंचे थे। और, उन्होंने खुद को राज महाजन और रमेश मिश्रा का बड़ा भाई और गार्डियन बताया था और बड़े भाई के नाते इनको आशीर्वाद भी दिया था। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कमिश्नर दीपक मिश्रा के अनुज राज महाजन को धमकी देने वाले की हिम्मत कितनी बड़ी है। दाद देनी पड़ेगी ऐसे दमदार व्यक्ति की जो जान-बूझकर सांप के बिल में हाथ डाल रहा है।
बहरहाल, यह एक गंभीर और सोचनीय विषय है कि कोई आखिर क्यों इस प्रकार बेनाम खत लिखकर मोक्ष म्यूज़िक की कार्य-व्यवस्था को हिलाना चाहता है ? आखिर कौन है ये लड़की जो नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर 'राज महाजन' के फेसबुक नेटवर्क को भेद कर सभी लोगों से दोस्ती कर रही है ? वो 'राज महाजन' को फेसबुक नेटवर्क में घुसकर अपने प्रोफाइल पर नकली फोटो लगाकर क्यों सभी से दोस्ती कर रही है ? कौन भेज रहा है बेनाम धमकी भरे खत ? किसको फायदा होगा 'राज महाजन' को बदनाम करके ? क्या ऐसे तनावपूर्ण माहौल में 'राज महाजन' दे पाएंगे अच्छा संगीत ?