Some fraudulent Girl has entered into FB Friend-List of Raj Mahajan anonymously friended with all the network | Raj Mahajan has also received some threatening letters

कौन है वो लड़की जो नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर 'राज महाजन' के सभी दोस्तों को भेज रही 'फ्रेंड रिक्वेस्ट'


नयी दिल्ली, 25 दिसंबर, 2014, वीरवार। 
संगीतकार राज-रमेश के राज महाजन तो अभी से विवादों के घेरे में आ गए हैं । अभी हाल ही में संगीतकार राज महाजन ने शकरपुर पुलिस स्टेशन में जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई। धमकियाँ स्पीड-पोस्ट के माध्यम से भेजी गयी हैं और भेजने वाले के नाम का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। 
अभी हाल ही में रिलीज़ राज-रमेश का हिंदी और भोजपुरी में इनका
ठण्ड का गाना धूम मचा रहा है।
अपने ठण्ड के गाने से मशहूर हुए संगीतकार राज महाजन कुछ धमकियों के कारण परेशान से नज़र आ रहे हैं। ये धमकियां राज महाजन को स्पीड पोस्ट लेटर के माध्यम से 28 नवम्बर को भेजी गयी। पता करने पर ज्ञात हुआ कि इसी प्रकार की धमकी के लेटर मोक्ष म्यूज़िक के वाईस-प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत के लिए उनके हरिद्वार स्थित निवास पर उनके माता-पिता को भी मिले हैं। धमकी भेजने वाले ने अपना नाम और पता गलत लिखा हैं। इतना ही नहीं धमकियों की पुनरावृत्ति दोबारा लेटर भेज कर की गयी है। इस प्रकार लगातार धमकियां मिलने के कारण राज महाजन काफी तनाव में है।  

इस प्रकार मिल रही धमकियों पर राज महाजन प्रतिक्रिया करते हैं, "फिलहाल हमने थाना शकरपुर में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। हमें उम्मेीद है पुलिस जल्द ही धमकी देने वालो को पकड़ लेगी। लेकिन कहीं न कहीं इस प्रकार की धमकियां हमें परेशान तो कर ही देती हैं। बहरहाल आप चिंता न करें जल्द ही आपको हमारे नए गाने सुनने को मिलेंगे।"

जल्द ही पार्श्वगायक जावेद अली भी राज-रमेश के संगीत पर गाने वाले  हैं,
लेकिन ऐसे में क्या राज महाजन दे पाएंगे संगीत सुकून से ।
 
मोक्ष म्यूज़िक के वाईस-प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत को जब से ये धमकियां मिली हैं, तब से अपने घर हरिद्वार में है, उनके अनुसार, "जब से ये धमकिया मेरे घर पर प्राप्त हुई हैं तब से मेरे घरवाले मुझको लेकर बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, यह धमकियां कोई जानने वाला ही भेज रहा है। लेटर में बहुत कुछ अशोभनीय और अश्लील लिखा गया है, और जान से मारने की धमकी लिखी गयी है, जिसका हम जल्द ही खुलासा करेंगे। मेरे कंपनी में न होने से कंपनी को काफी नुक्सान हो रहा है। कोई हमारी और हमारी कंपनी की साख को नुक्सान पहुंचाना चाह रहा है। मुझे उम्मीद है पुलिस कार्रवाई से धमकी भेजने वाला जल्द ही पकड़ा जाएगा और मैं बेफिक्र होकर वापिस अपने काम पर लौट सकूंगा।"



अभी हाल ही में ज्ञात हुआ कि किसी अनजान लड़की ने नकली फेसबुक प्रोफाइल बना कर संगीतकार राज महाजन के नेटवर्क जिसमे उनके दोस्त, रिश्तेदार, पडोसी, फैन, स्टाफ मेंबर आदि सभी लोगो को 'फ्रेंड रिक्वेस्ट' भेज कर सभी को अपने प्रोफाइल में जोड़ लिया। बाद में मालूम हुआ कि ये प्रोफाइल नकली है। आखिर कौन है यह अनजान लड़की  जिसकी रूचि 'राज महाजन' के फेसबुक के नेटवर्क में है और इसका मकसद क्या है ?

स्पे. कमिश्नर दीपक मिश्रा के अनुज राज महाजन को जान से मारने
की धमकी  देने वाला कौन है वो व्यक्ति ?
आपको ज्ञात होगा कि अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस के स्पे. कमिश्नर दीपक मिश्रा मोक्ष म्यूज़िक के ऑफिस पहुंचे थे। और, उन्होंने खुद को राज महाजन और रमेश मिश्रा का बड़ा भाई और गार्डियन बताया था और बड़े भाई के नाते इनको आशीर्वाद भी दिया था। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कमिश्नर दीपक मिश्रा के अनुज राज महाजन को धमकी देने वाले की हिम्मत कितनी बड़ी है। दाद देनी पड़ेगी ऐसे दमदार व्यक्ति की जो जान-बूझकर सांप के बिल में हाथ डाल रहा है। 

बहरहाल, यह एक गंभीर और सोचनीय विषय है कि कोई आखिर क्यों इस प्रकार बेनाम खत लिखकर मोक्ष म्यूज़िक की कार्य-व्यवस्था को हिलाना चाहता है ? आखिर कौन  है ये लड़की जो  नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर 'राज महाजन' के फेसबुक नेटवर्क को भेद कर सभी लोगों से दोस्ती कर रही है ? वो 'राज महाजन' को फेसबुक नेटवर्क में घुसकर अपने प्रोफाइल पर नकली फोटो लगाकर क्यों सभी से दोस्ती कर रही है ? कौन भेज रहा है बेनाम धमकी भरे खत ?  किसको फायदा होगा 'राज महाजन' को बदनाम  करके ? क्या ऐसे तनावपूर्ण माहौल में 'राज महाजन' दे पाएंगे अच्छा संगीत ?







10 comments:

  1. ये जो भी कर रहा है सही नहीं कर रहा है, और मुझे पूरा विस्वास है वो जल्दी ही पकड़ा जायेगा|

    ReplyDelete
  2. jo bhi aisi kartut kar rahi hai...use kadi se kadi saja milni chahiye taki wo kisi aur ke sath aisa karne ko soche bhi nahi.................

    ReplyDelete
  3. very unpleasant step taken , the victim is surely in trouble now as he tried to trouble the close ones of Spl. CP.

    ReplyDelete
  4. Unbelievable jo bhi kar raha hai woh acha nahi kr raa hai.. yeh kadi saja ke layak hai............i hate this type of activity............

    ReplyDelete
  5. This is really very scary and needs a serious attention....as it is very unethical way to create terror in some1s lyf..... The real culprit is going to be caught ...RED-HANDED soon..... UR GAME IS FINISH....NOW

    ReplyDelete
  6. Sir In Dhamkiyon Se Bhi Kya Darna, Esi Dhamkiyan To Aati Raheti Hain, Vo Kahete Hai Na K Jb Koi Enshan Tarrki Ki Rah Chune Lagta Hai To Us Se Log Jalne Lagte Hai
    Ye Unhi Me Se Ek Hai...But Aap Apne Sangeet Se Dhyan Na Hatayen...Hum Sb Aap Ke Sath Hai, Vo Suna To Hoga Aapne, Peet Peche To Kuute Bhi Bhonkte Hai.Ye Unhi Me Se Ek Hai,

    ReplyDelete
  7. जिसने भी ये किया है सही नहीं है !!! गलत काम करने वाले को जल्द-से-जल्द सजा मिलनी चाहिए ! खैर पुलिस की तफ्तीश जारी है मुजरिम का पता लगते ही उसे आड़े हाथ लिया जाएगा और यदि वो गुनेहगार निकलता है तो उसे बक्शा नहीं जाना चाहिए !! शेरो को इस तरह की धमकियों से नहीं डरना चाहिए ! आपका संगीत ही वो रास्ता है जो इन सबसे निकलने में आपका साथी बनेगा !!!! हमें आप पर गर्व है, आप इन हालातो से डट कर लड़ रहे है !!

    कहते है गिरते है सहसवार ही मैदान-ऐ-जंग में !! हर रात के बाद ही सूरज उगता है और आप उस उगते हुए सूरज के समान है जो अपने
    प्रकाश से सबको रोशन करता है !!!
    आपको हम सबकी तरफ से कोटि कोटि नमन !!!

    ReplyDelete
  8. In a simple way he/she is jealous with your personality & fame, the intention of the person is just mischief with your personality that's it. Best of luck for your future sir and give dam to this bullshit.

    ReplyDelete
  9. Cowardice activity by someone who is jealous of your work and popularity. Just continue with your work we all are with you and whosoever is sending such fake messages will meet same fate in due course of time.

    ReplyDelete
  10. Jo bhi is tarah ki activity kar raha hai..wo jald hi police ki pakar me hoga..

    ReplyDelete