फैशन से सजी एक शाम सुरों के नाम
एक शाम सुरों के सरताज रफ़ी साहब के नाम, शाह ऑडिटोरियम में गूंजे तराने
संगीतकार और सी .इ.ओ. (मोक्ष म्यूजिक) राज महाजन |
सुरीले नगमों से सजी एक शाम ! मौका था स्वर्गीय रफ़ी साहब के जन्मदिन का ! इस मौके पर ‘A to Z Solutions’ ने आयोजित किया एक फैशन शो “Showstopper Fashion Show 2015” ! इस इवेंट में नज़र आये ‘मिसेज़ अर्थ 2015’ प्रियंका खुराना गोयल और ‘मशहूर संगीत निर्देशक और मोक्ष म्यूजिक (सी.इ.ओ.) राज महाजन’ के साथ कई नामचीन चेहरे नज़र आये !
इस इवेंट में बेहतरीन और शानदार कलेक्शन देखने को मिले जो आम ज़िन्दगी को “Hot & Happening” बनाने के लिए काफी हैं ! सभी क्लेकशंस एक से बढ़कर एक, ऐसा लग रहा था मानो भगवान इंद्र के दरबार से साक्षात दूत और अप्सराएं उतरकर ज़मीन पर आ गये हों !
शाम को अपनी आवाज़ से गुलजार बनाते डायमंड और मिस चेतना |
कई रंगीनियों से सजे इस फैशन शो में जान डालते नज़र आये “Hotties Heart-throb” or भीगा बदन फेम - ‘डायमंड’, इनके साथ–साथ स्टेज को रॉक एन रोल करती दिखीं ‘ओ रे पिया फेम - मिस चेतना’ ! दोनों ने मिलकर स्टेज में जान फूंक दी ! मिस चेतना ने माइक संभलकर अभी गाना ही शुरू किया था कि, लोग लगे उनकी धुनों के साथ झूमने ! साथ ही डायमंड भी किसी से पीछे नहीं दिखे ! अपनी मीठी आवाज़ से हर दिल अजीज बनने वाले मिस चेतना और डायमंड ने कई बेहतरीन गाने गाकर शाम की मस्ती के जादू को बढ़ा दिया !
गौरतलब हो कि, डायमंड और मिस चेतना (मोक्ष म्यूजिक रॉकस्टार की खोज) से चुने हुए वो नुरानी सितारे हैं जिन्हें ऑडियंस ने हाथों हाथ लिया है ! ये दोनों कई लाजवाब गानों में (ओ रे पिया, दमादम मस्त कलंदर, भीगा बदन, कभी न कभी (कवर) अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुके हैं !
जैसे-जैसे रात गहराती जा रही थी, वैसे-वैसे इन फनकारों का जादू भी सिर चढ़कर बोल रहा था ! इनके जादू को और भी ज़्यादा सुरमयी बनाती नज़र आई ‘श्रेया बासु’, जिसने लगा चुनरी में दाग गाकर सिर्फ ऑडियंस का ही नहीं, बल्कि शो के जज संगीतकार राज महाजन का दिल भी जीत लिया ! जी हाँ, श्रेया की गायिकी से प्रभावित से होकर उन्होंने (राज महाजन) तय किया कि, मोक्ष म्यूजिक की आने वाली एल्बम में बहुत जल्द इनकी आवाज़ सुनाई देगी ! इतना ही नहीं, नए टैलेंट को प्रमोट करने वाली कंपनी (मोक्ष म्यूजिक) की तरफ से फैशन शो के विनर्स रहे विजेताओं को उनकी आने वाली एल्बम में मिलेगा अपनी अदायगी दिखाने का सुन्हेरा मौका ! जी हाँ, वाकई में नई सोच को उनकी मंजिल तक पहुँचाने का काम करते हैं ‘मोक्ष म्यूजिक और राज महाजन’ !
मीडिया से मुखातिब होते संगीतकार राज महाजन |
मौके पर पहुंची मीडिया ने उनसे (राज महाजन-संगीतकार) इस इवेंट और उनकी आने वाली एलबम्स के बारे में जानना चाहा, बकौल राज महाजन “टैलेंट सभी में होता है, बस जरुरत होती है उसे पहचानकर बहार निकालने की ! हमें भी अच्छे टैलेंट की ज़रूरत होती है, ताकि हम अपने ऑडियंस को कुछ बढ़िया दे सकें ! मुझे आज शो का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा ! हम यहाँ से चुने हुए विजेताओं को उनकी काबिलियत के अनुरूप प्लेटफार्म देंगे ताकि वह भी अपने सपनों के करीब पहुँच सकें !”
इस बारे में सभी (आम जनता) का यही कहना था कि, “मोक्ष म्यूजिक काफी अच्छा काम कर रहा है जो नए टैलेंट को एक ऐसा मंच देने की राह पर है जिस पर चलकर अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है ! स्टेज देने का वादा सभी करते हैं, लेकिन शायद ही किसी का सपना पूरा हो पाता होगा ! हमे काफी उम्मीदें हैं कि जो राज महाजन जी ने यहाँ कहा है, सिर्फ कथनी भर नहीं, चरितार्थ भी होगा !”
और इस तरह से ये शाम रही सुरों के नाम और इस शाम से मिली न जाने कितने ही लोगों के अरमानों को उनकी मंजिल !
डायमंड और मिस चेतना ने जो समां बाँधा ऐसा लगा कि,
ये वक्त यहीं ठहर जाए,
ये पल यहीं थम जाए,
सुरों और एंटरटेनमेंट से सजा ये सफ़र युही चलता जाए, चलता जाए...
No comments:
Post a Comment