फैशन शो में कहर बन बरसे मोक्ष म्यूजिक के सितारे, कुर्सियों से चिपके रहे लोग

फैशन से सजी एक शाम सुरों के नाम

एक शाम सुरों के सरताज रफ़ी साहब के नाम, शाह ऑडिटोरियम में गूंजे तराने

संगीतकार और सी .इ.ओ. (मोक्ष म्यूजिक) राज महाजन 
सुरीले नगमों से सजी एक शाम ! मौका था स्वर्गीय रफ़ी साहब के जन्मदिन का ! इस मौके पर ‘A to Z Solutions’ ने आयोजित किया एक फैशन शो Showstopper Fashion Show 2015 ! इस इवेंट में नज़र आये ‘मिसेज़ अर्थ 2015’ प्रियंका खुराना गोयल और ‘मशहूर संगीत निर्देशक और मोक्ष म्यूजिक (सी.इ.ओ.) राज महाजन’ के साथ कई नामचीन चेहरे नज़र आये !

इस इवेंट में बेहतरीन और शानदार कलेक्शन देखने को मिले जो आम ज़िन्दगी को “Hot & Happening” बनाने के लिए काफी हैं ! सभी क्लेकशंस एक से बढ़कर एक, ऐसा लग रहा था मानो भगवान इंद्र के दरबार से साक्षात दूत और अप्सराएं उतरकर ज़मीन पर आ गये हों !

शाम को अपनी आवाज़ से गुलजार बनाते डायमंड  और मिस चेतना
कई रंगीनियों से सजे इस फैशन शो में जान डालते नज़र आये Hotties Heart-throb or भीगा बदन फेम - ‘डायमंड’, इनके साथ–साथ स्टेज को रॉक एन रोल करती दिखीं ‘ओ रे पिया फेम - मिस चेतना’ ! दोनों ने मिलकर स्टेज में जान फूंक दी ! मिस चेतना ने माइक संभलकर अभी  गाना ही शुरू किया था कि, लोग लगे उनकी धुनों के साथ झूमने ! साथ ही डायमंड भी किसी से पीछे नहीं दिखे ! अपनी मीठी आवाज़ से हर दिल अजीज बनने वाले मिस चेतना और डायमंड ने कई बेहतरीन गाने गाकर शाम की मस्ती के जादू को बढ़ा दिया !


गौरतलब हो कि, डायमंड और मिस चेतना (मोक्ष म्यूजिक रॉकस्टार की खोज) से चुने हुए वो नुरानी सितारे हैं जिन्हें ऑडियंस ने हाथों हाथ लिया है ! ये दोनों कई लाजवाब गानों में (ओ रे पिया, दमादम मस्त कलंदर, भीगा बदन, कभी न कभी (कवर) अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुके हैं !

जैसे-जैसे रात गहराती जा रही थी, वैसे-वैसे इन फनकारों का जादू भी सिर चढ़कर बोल रहा था ! इनके जादू को और भी ज़्यादा सुरमयी बनाती नज़र आई ‘श्रेया बासु’, जिसने लगा चुनरी में दाग गाकर सिर्फ ऑडियंस का ही नहीं, बल्कि शो के जज संगीतकार राज महाजन का दिल भी जीत लिया ! जी हाँ, श्रेया की गायिकी से प्रभावित से होकर उन्होंने (राज महाजन) तय किया कि, मोक्ष म्यूजिक की आने वाली एल्बम में बहुत जल्द इनकी आवाज़ सुनाई देगी ! इतना ही नहीं, नए टैलेंट को प्रमोट करने वाली कंपनी (मोक्ष म्यूजिक) की तरफ से फैशन शो के विनर्स रहे विजेताओं को उनकी आने वाली एल्बम में मिलेगा अपनी अदायगी दिखाने का सुन्हेरा मौका ! जी हाँ, वाकई में नई सोच को उनकी मंजिल तक पहुँचाने का काम करते हैं ‘मोक्ष म्यूजिक और राज महाजन’ !

मीडिया से मुखातिब होते संगीतकार राज महाजन
मौके पर पहुंची मीडिया ने उनसे (राज महाजन-संगीतकार) इस इवेंट और उनकी आने वाली एलबम्स के बारे में जानना चाहा, बकौल राज महाजन “टैलेंट सभी में होता है, बस जरुरत होती है उसे पहचानकर बहार निकालने की ! हमें भी अच्छे टैलेंट की ज़रूरत होती है, ताकि हम अपने ऑडियंस को कुछ बढ़िया दे सकें ! मुझे आज शो का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा ! हम यहाँ से चुने हुए विजेताओं को उनकी काबिलियत के अनुरूप प्लेटफार्म देंगे ताकि वह भी अपने सपनों के करीब पहुँच सकें !”
  
इस बारे में सभी (आम जनता) का यही कहना था कि, “मोक्ष म्यूजिक काफी अच्छा काम कर रहा है जो नए टैलेंट को एक ऐसा मंच देने की राह पर है जिस पर चलकर अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है ! स्टेज देने का वादा सभी करते हैं, लेकिन शायद ही किसी का सपना पूरा हो पाता होगा ! हमे काफी उम्मीदें हैं कि जो राज महाजन जी ने यहाँ कहा है, सिर्फ कथनी भर नहीं, चरितार्थ भी होगा !”

और इस तरह से ये शाम रही सुरों के नाम और इस शाम से मिली न जाने कितने ही लोगों के अरमानों को उनकी मंजिल ! 

डायमंड और मिस चेतना ने जो समां बाँधा ऐसा लगा कि,
ये वक्त यहीं ठहर जाए,
ये पल यहीं थम जाए,
सुरों और एंटरटेनमेंट से सजा ये सफ़र युही चलता जाए, चलता जाए...

   

लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया मिस चेतना और अरुण के स्वरों ने


ऐसा मंत्रमुग्ध किया, कि लोग सब कुछ भूल खाटूश्याम के दरबार में हाजिरी लगाते नज़र आये

दीवानों की तरह झूमते नज़र आये देहरादून वासी

बाबा खाटू श्याम के दरबार में मंत्रमुग्ध करती मिस चेतना
देहरादून में हल्की-हल्की गुलाबी ठण्ड के साथ जो स्वर गूंजे तो सारा वातावरण ही खाटू श्याम के रंग में रंग गाया ! मौका था “बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव” का !" जैसे ही "मिस चेतना" (रॉक स्टार विजेता) ने बाबा के दरबार में गाना शुरू किया तभी से बाबा के भक्तों ने उनका साथ नाच-गाकर दिया ! एक बार जो भजनों का सुरीला सिलसिला शुरू हुआ फिर तो रात भर बाबा के दरबार में “कीर्तन की है रात, किशोरी कुछ ऐसा, दीवाने होकर नाचे तेरे सरबर में, मैं हूँ छोरी हरयानी की, झोली तू भरदे ऐसे, मुरलीवाले से अपनी मुलाकात, जैसे कई एक से बढ़कर एक भजन चलते गए !” सभी भक्त दीवानों की तरह अपनी हाजिरी दे रहे थे !  आगे आगे मिस चेतना और पीछे-पीछे बाबा के भक्त दरबार को आनंदित कर रहे थे ! ऐसा लग रहा था मानो दीवानों-मस्तानों की टोली सी चल पड़ी हो बाबा के दर पर !


बाबा खाटू श्याम के चरणों में अरदास करते अरुण उपाध्याय
धीरे-धीरे रात गहराती गई और बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने आये अरुण उपाध्याय ! जय-जयकार और भजन की गूँज से देहरादून का चप्पा-चप्पा खाटू श्याम के चरणों में अपना शीश नवा रहा था ! अपनी सुरीले आवाज़ और मीठी आवाज़ में गायक "अरुण उपाध्याय" ने सभी को कदम-से-कदम मिलाने पर  मजबूर कर दिया ! आपने पहले भी कई वैसे तो बाबा का दरबार जहाँ भी होगा भक्त उनसे आशीर्वाद लेने चले आयेंगे! लेकिन यहाँ के दरबार की रौनक ऐसी शोभायमान थी ! मानो जैसे कई असंख्य रागिनी एक साथ धरती पर बाबा के चरणों को स्पर्श करने आई हों ! बाबा के चरणों में गाई अरुण उपाध्याय की हर भेंट “चाहे जुल्म कर डाल्यो, कितना रोया हूँ मैं, श्याम नाम की मस्ती, श्याम ऐसी कृपा बरसादे, मेरे शीश के दानी”, एक से बढ़कर एक थी ! लग रहा था कि, सुरों का सुरीला सफ़र चल पड़ा, जैसे कई नदियाँ कलकल करती हुईं झरने से बरसकर सागर को जाने वाली हैं !

इसी तरह बाबा के चरणों में रात कब बीत गयी पता ही नहीं चला और नया दिन आया तो उसमें बाबा का आशीर्वाद और कृपा थी ! "जय बाबा खाटू श्याम की"

इनके (मिस चेतना और अरुण उपाध्याय) बारे में और अधिक जानकारी के लिए देखें

http://arun-upadhyay.com/

                      

                           https://www.facebook.com/public/Arun-Upadhyay

 

www.misschetna.com/

 

                           https://www.facebook.com/chetnamiss

 













 












जब मिले 'रॉक स्टार की खोज' के विनर प्लेबैक सिंगर जसपिंदर नरूला से अपनी डेब्यू एलबम्स के साथ

अच्छा लगता है नई पीढ़ी को अच्छा करते हुए देखकर–‘जसपिंदर नरूला’


मोक्ष म्यूजिक का फेस्टिवल बोनान्ज़ा
  
एक सुरीली शाम, जो सजी थी कई खूबसूरत और दिलकश नगमों से और ये नगमें आपके सामने पेश करने वाली बेहतरीन प्लेबैक सिंगर किसी परिचय की मोहताज़ नहीं ! जी हाँ, यहाँ बात हो रही है दिलकश आवाज़ की मल्लिका (प्यार तो होना ही था, सबकी बारातें आयीं, तारें हैं बाराती) जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज़ से कामयाब बनाने वाली जसपिंदर नरूला की ! कहते हैं ‘अगर कोई कामयाब शख्स किसी की तारीफ करे तो यूं ही नही होगा’ ! ऐसा ही कुछ देखने को मिला प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी मोक्ष म्यूजिक की एल्बम लांच पार्टी पर ! हम यह कह सकते हैं कि, मोक्ष म्यूजिक कंपनी ने त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए संगीत प्रेमियों के लिए फेस्टिवल बोनान्ज़ा लांच किया है ! यहाँ रिलीज़ हुई तीनों एलबम्स (दमादम मस्त कलंदर - मिस चेतना और बॉब रायम्स (गायक), यह कैसा अत्याचार - बॉब रायम्स (रैपर), भीगा बदन तेराडायमंड (गायक) एक से बढ़कर एक हैं ! रिलीज़ के इस मौके पर प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी राज-रमेश के साथ नज़र आये मोक्ष म्यूजिक के वाईस प्रेसिडेंट अश्वनी राजपूत !

'दमादम मस्त कलंदर' का अनावरण करते  बॉब रायम्स, संगीतकार रमेश मिश्रा,
 मिस चेतना, जसपिंदर नरूला , संगीतकार राज महाजन,
अश्वनी राजपूत (वाईस प्रेसिडेंट, मोक्ष म्यूजिक )  बाएं से दायें
 
जैसे-जैसे एल्बम पर से पर्दा उठता गया वैसे-वैसे माहौल और भी सुरीला होता गया ! सबसे पहले बात करते हैं एक पुराने गाने की, जो ऑडियंस को मिलेगा नया फ्लेवर में ! मिस चेतना और बॉब रायम्स के गाये इस गाने को नए रंग में पेश किया है संगीतकार राज-रमेश ने ! इसके रिलीज़ पर जसपिंदर जी का कहना था “मैं इतना ही कहूँगी कि, अच्छा लगता है अगर कोई सिंगर अच्छा काम करता है ! संगीत एक आराधना है और जो इसकी पूजा पूरी मेहनत और लगन से करता है वही कामयाब होता है ! मैं मोक्ष म्यूजिक और राज –रमेश जी को मुबारकबाद देती हूँ साथ ही चेतना और बॉब के फ्यूचर के लिए शुभकामनाये देती हूँ !” मौके पर मौजूद अश्वनी राजपूत (वाईस प्रेसिडेंट, मोक्ष म्यूजिक) ने भी इन दोनों टैलेंटेड सिंगर्स के सुखद और संगीतमय भविष्य की कामना करते हुए कहा, “हमने दमादम मस्त कलंदर नये अंदाज़ में पेश किया है ! जहाँ मिस चेतना की आवाज़ ने इसे रूहानी बनाया वहीँ बॉब रायम्स के रैप ने इसे यूथ की पसंद बना दिया है ! दोनों ने ही अपना काम बखूबी निभाया है ! आप इस गाने को कहीं भी कहीं से भी पूरी दुनिया में सुन सकते हैं सिर्फ एक क्लिक पर !” इस बारे में संगीतकार राज महाजन कुछ अलग ही सोचते हैं ! बकौल राज महाजन, “पहले से ही बाज़ार में दमादम काफी बड़े पैमाने पर सुना जाता रहा है और लोग इसे पसंद भी करते हैं ! लेकिन एक तय वक्त के बाद संगीत में नया होना ज़रूरी है इसलिए हमने सोचा कि, क्यूँ न इस बार एक नया दमादम लोगों को सुनाया जाए ! ऑडियंस को ध्यान में रखकर हम ये नया दमादम लेकर आये हैं ! शब्द वही लेकिन धुन नई !”

'ये कैसा अत्याचार है ' के रिलीज़ के दौरान प्लेबैक सिंगर
जसपिंदर नरूला और संगीतकार राज-रमेश के साथ अश्वनी राजपूत
 और बॉब रायम्स 
(रैपर)
इसके बाद फेस्टिवल के पिटारे से निकला बॉब रायम्स का स्पेशल रैप सांग ‘ये कैसा अत्याचार है’, जिसे लिखा और गाया है बॉब रायम्स ने ! करप्शन की बातें  हम सभी करते हैं ! लेकिन क्या हम ये जानते हैं कि, ये बिमारी कहाँ तक अपने पैर पसार चुकी है? शायद नहीं लेकिन इस गाने को सुनने के बाद हमें इस सवाल का जवाब मिल जाएगा ! इस रैप सांग को लेकर संगीतकार राज महाजन कहते हैं कि, आजकल यूथ इस तरह के गानों से खुद को आसानी से जोड़ पाते हैं और सबसे बड़ा तबका किसी भी समाज का यूथ ही होता है, इसलिए ये सांग उन्हें ज़रूर पसंद आएगा ! अपने इस गाने को लेकर बॉब रायम्स सोचते हैं, “यह गाना मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस पर है ! काफी जगह ऐसा हुआ था मुझे करप्शन की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है ! बस इसी वजह से मैंने ये गाना लिखा, जो देखा जाए तो एक सच्चाई है !”


'भीगा बदन तेरा देख के' का अनावरण करते  संगीतकार रमेश मिश्रा, डायमंड (सिंगर),
 जसपिंदर नरूला , संगीतकार राज महाजन, 
अश्वनी राजपूत (वाईस प्रेसिडेंट, मोक्ष म्यूजिक )  बाएं से दायें
अभी फेस्टिवल की बास्केट खाली नहीं हुई है ! अब हाज़िर आपके लिए ‘भीगा बदन’ ! मोक्ष म्यूजिक की एक शानदार और मदहोशी से भरी प्रस्तुति, जिसे गाया है रॉक स्टार की खोज के ही विनर डायमंड ने ! जितने इस गाने के बोल कमाल के हैं उतना ही खूबसूरती से इसे गाया भी गाया है ! यह गाना सभी कपल्स के लिए प्यार की सौगात से कम नहीं होगा ! इस मदहोशी से भरे ‘भीगा बदन’ को सुनकर आप सभी को अपने प्यार के पल याद आने लगेंगे ! रिलीज़ पार्टी पर इस गाने और इसके सिंगर डायमंड को जसपिंदर जी ने शुभकामनाये दी ! बकौल जसपिंदर नरूला “मैंने भीगा बदन सुना है मुझे काफी अच्छा लगा ! वाकई में बड़ी ही मदहोशी से डायमंड ने इसे गाया है ! मैं इसके म्यूजिक के लिए राज-रमेश (संगीत-निर्देशक) जी को ख़ास तौर पर बधाई देती हूँ ! दिल को छू लेने वाला कमाल का गाना है ! सुनकर सभी एहसास ताज़े से होने लगते हैं ! मैं उम्मीद करती हूँ लोगों को काफी पसंद आएगा !” इतना ही ऐसा ही कुछ फरमाते नज़र आये मोक्ष म्यूजिक के वाईस प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत भी, “डायमंड ने बहुत ही अच्छा गाया है ! इस गाने का म्यूजिक, बोल, गायिकी सभी कुछ काफी सेन्शुअस है ! जो डिमांड इस गाने में थी वो सिंगर ने अच्छे से निभाया है ! साथ ही मैं राज-रमेश की जोड़ी को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूँ जिन्होंने इतना शानदार गाना मोक्ष म्यूजिक को दिया ! उम्मीद है कुछ ही दिनों में ये गाना आप सभी की रिंगटोन में सुनाई देगा !” 
    

इतना ही नहीं इसके बाद मैडम नरूला ने सभी सिंगर्स को सुना और जाते-जाते इनके संगीतमय भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाये और आशीर्वाद दिया ! कहते है जब हम किसी अच्छे काम के लिए आगे बढ़ते हैं तो सभी उसमें साथ खड़े होते हैं ! मोक्ष म्यूजिक का एक ही उद्देश्य है...बेहतर और नए क्लेवर में संगीत को ऑडियंस के सामने रखना ! 

Raj Mahajan expressed sorron on the death of Bollywood Punjabi Singer Labh Janjua and said "Now, I would not see him again..."

Raj Mahajan & Labh Janjua on the set of Raj Mahajan. Raj interviewed
Labh for his TV Show 'Music Masti with Raj Mahajan'
Few months back, Labh Janjua was there on Raj Mahajan's show Music Masti with Raj Mahajan, where he shared lots of secrets, humor and music with Raj Mahajan. Raj did'nt know that he would loose this gem of music industry. Labh Janjua singer of super hit songs like Jee Karda, London Thumakda, Soni De Nakhre was found dead at his residence in Goregaon, Mumbai on Thursday morning. He was 57.  Police is investigating the conditions of his death. When he saw the news of death of Labh Janjua. He immediately called his co-music director Ramesh Mishra to confirm. Later, it was confirmed on phone of this sad news.

Raj Mahajan said, "Labh Janjua had a great sense of humor. We shared lots of talk about professional and personal life. He was supposed to come in Delhi and meet me to watch the recorded episode of Labh Janjua. He was not happy from his father due discrimination in partition. His father did not support him for music."

Labh's body was discovered by one of his friend and taken for treatment to Cooper Hospital. He was diagnosed with acidity last night. "In the morning I got a call from his wife, who stays in Punjab, saying he was not answering his phone. When nobody answered the door, we called the police and discovered he was dead," his friend told the press.

Labh Janjua shared about his personal problmes in the interview
at the TV Show where he disclosed about his tensions with his father.
Raj Mahajan shared his experience with Labh Janjua when they were together on the set of "Music Masti with Raj Mahajan". He became mournful and said , "Now, I would not be able to meet him again. We jammed a lot on the set of my TV Show. I would not get this chance again. His vocal tone sets him apart from others singers in Bollywood. He was very keen to sing songs with us. (Raj Mahajan is a delhi based famous music composer and working as pair with Ramesh Mishra. Both of them are known as Raj-Ramesh together).  He was very close to his wife and family."

Raj told, "Labh's Mother never addressed him by his original name. She would call him 'Heera'. He was very close to his Grand Father. Music was given to him by him grand father. I remember when I asked about his family. He shared that he is very close to his wife Daljeet Kaur."

Raj Mahajan is also working as Managing Director in 2 companies founded by him only. Name of the companies are Binacatunes Media Pvt. Ltd. and Moxx Music Pvt. Ltd. Raj Mahajan's inspirational thoughts (Yeh Zindagi) are also popular on in the CRBT (Callertune) series. Very soon, Raj Mahajan is going to appear as Story Teller in the videos. Beside, Raj is a good writer and lyricist. He has given lyrics to many songs. Raj Mahajan has promoted many singers in his songs. He was one of the judges in 'Rockstar Ki Khoj' and found Miss Chetna, Singer Diamond and Rapper Bob Rhymes from the competition.
Apart from the TV Show, Raj Mahajan is a famous music
composer workingwith Ramesh Mishra in the field
of music as pair of Music Director.
Labh Janjua was an Indian bhangra and hip hop singer and songwrite and best known for his bhangra song, ‘Mundiyan To Bach Ke Rahi’, and the song was remixed by Panjabi MC in 1998, and was released in 2002. He had also sung Bollywood songs including, ‘Jee Karda’ from Akshay Kumar starrer ‘Singh Is Kinng’, ‘Dance Pe Chance’ from ‘Rab Ne Banaa Di Jodi’, ‘Soni De Nakhre’ from ‘Partner’, ‘London Thumakda’ from last year’s ‘Queen’ and ‘Dil Kare Chu Chain’ from this year’s release ‘Singh Is Bliing’. All of his songs are super hit in the music industry.

Additional Commissioner of Police (north region), Mr. Fatehsingh Patil told that Labh was found dead in his home in Goregaon. 

You can watch below the video of latest interview of Labh Janjua with Raj Mahajan on the set of Music Masti with Raj Mahajan :



‘वाकई में सपना पूरा होना अच्छा लगता हैं’- मिस चेतना

एक नए अंदाज़ में हाज़िर है ‘दमादम मस्त कलंदर’


नए ज़माने के नए अंदाज़ लिए दमादम मस्त कलंदर

‘दमा दम मस्त कलंदर अली दा पहला नंबर’, आपने पहले भी न जाने इस गाने को कितनी बार सुना होगा और अपने जेहन-ओ-दिमाग में रचा बसा लिया होगा ! लेकिन मोक्ष म्यूजिक कंपनी संगीत प्रेमियों के लिए लेकर आयी है एक नया तोहफा ! जी हाँ, दमादम मस्त कलंदर पेश-ए-ख़िदमत है उन सभी के लिए जो बेहतर और उम्दा सुनना चाहते हैं ! आपके लिए हाज़िर है मिस चेतना का गाया ‘दमादम मस्त कलंदर’ जिसमें उनका साथ दिया है बॉब रायम्स ने, जिन्होंने इसमें अपने स्पेशल रैप का तड़का लगा कर बना दिया इसे शानदार ! गौरतलब हो कि, पिछले कुछ महीनों से मोक्ष म्यूजिक द्वारा ‘रॉक स्टार की खोज’ की जा रही थी, जो ख्त्म हुई मिस चेतना और बॉब रायम्स पर ! अपने वादे के मुताबिक कंपनी (मोक्ष म्यूजिक) ने चुने हुए विजेताओं को लांच किया ‘दमादम मस्त कलंदर’ के ज़रिये ! ये दमादम मस्त कलंदर पिछले गाये सभी मस्त कलंदर से अलग हटकर होगा ! मिस चेतना की कमाल की गायिकी के साथ रैप का मसालेदार तड़का आपके क़दमों को थिरकने पर मजबूर कर देगा ! दोनों ही संगीत की दुनिया पर राज करना चाहते हैं लेकिन अपने अंदाज़ में ! हो भी क्यूँ न रॉक स्टार की खोज सीजन – 4 की विजेता जो ठहरे ! एक जहाँ, संगीत की विधाओं को बखूबी निभाती है तो वहीँ दूसरा, हर बात को बड़े ही मज़ेदार तरीके से ऑडियंस के सामने रखता है !

मिस चेतना
दमादम के ज़रिये संगीत के सुरीले सागर में गोता खाने वाले इन दोनों विजेताओं के साथ मौजूद थे संगीत निर्देशक राज महाजन ! मौका था ‘दमादम को लोगों के बीच पहुंचाने का यानि ‘रिलीज़’ का ! इस मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज करते नज़र आये एल्बम से जुड़े सभी लोग ! अपने पहले गाने को लेकर मिस चेतना कहती नज़र आई कि, ‘मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है मेरा पहला गाना रिलीज़ हो चुका है जो दुनिया के कोने-कोने में सुना जाएगा ! ऐसा लगता है की मेरे सरे सपने पुरे होने वाले हैं ! पहले रॉक स्टार की खोज को जीतना, फिर अपना पहला गाना रिकॉर्ड करना ! मनो कल ही की बात है, मैं ऑडिशन देने आई थी, काफी डरी हुई थी ! लेकिन आज, मैं हाज़िर हूँ लेकर दमादम मस्त कलंदर ! मैं अपना एक्सपीरियंस शेयर करना चाहती हूँ रिकॉर्डिंग को लेकर ! फर्स्ट डे जब मैं स्टूडियो में गई तो नर्वस थी ! लेकिन राज सर ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और मैं अपना पहला गाना रिकॉर्ड कर पायी ! मैं उनका धन्यवाद करती हूँ उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया ! साथ ही मोक्ष म्यूजिक को बधाई देती हूँ जिन्होंने ‘रॉक स्टार की खोज’ जैसा कदम उठाया जिसके वजह से टैलेंटेड लोगों को प्लेटफार्म मिलता है !’




रॉक स्टार की खोज के जनक और संगीत निर्देशक
 राज महाजन
'दमादम मस्त कलंदर' मोक्ष म्यूजिक की बहुप्रतीक्षित प्रस्तुति है, जो आज सबके सामने है ! जिसका संगीत निर्देशन किया है मशहूर संगीत निर्देशक राज महाजन ने ! रिलीज़ के मौके पर अपनी ख़ुशी का इज़हार करते राज महाजन ने कहा, कि इस बार मैं आपके लिए एक पारम्परिक गाना लाया हूँ, लेकिन उसका रूप-रंग बिल्कुल नया है ! मेरा ऐसा मानना है मिस चेतना की आवाज़ में आपको ये गाना बेहद पसंद आएगा और इसमें लगा बॉब का रैप का तड़का आपको नाचने से रोक नहीं पायेगा ! उम्मीद करता हूँ सभी को ये गाना पसंद आएगा ! ये तो बस आगाज़ भर है आगे भी आपको हमारे एक और विजेता की सुरीली आवाज़ सुनने को मिलेगी !


दमादम मस्त कलंदर में तड़का लगाने वाले रैप स्टार
 बॉब रायम्स
इस बारे में बॉब रायम्स क्या कहते हैं, ‘मुझे रैप करना अच्छा लगता है ! और इस गाने में जो रैप है वो मेरे दिल के बहुत करीब है या आप यूं समझ सकते हैं इसमें मैंने अपनी ज़िन्दगी की बातें लिखी हैं ! यकीनन आप इसे सुनने के बाद मेरी बात से इत्तेफ़ाक रखते नज़र आयेंगे ! और राज सर के लिए ये कहना चाहूँगा कि, अगर सर नहीं होते तो मैं भी नहीं होता ! ये बहुत अच्छा प्लेटफार्म है इसके ज़रिये हम जैसे नए लोगों को अपना हुनर दिखाने और दुनिया के सामने खुद को साबित करने का एक सुन्हेरा मौका मिलता है ! थैंक्यू सो मच सर, आपने 'रॉक स्टार की खोज' की !'  


उस कहावत पर गौर ज़रूर कीजिएगा कि, मंजिले और रास्ते कितने भी मुश्किल क्यूँ न हो, गर डगर मिली है तो पार तो जाना ही है ! इसी तरह से इन दोनों विजेताओं का दमादम मस्त कलंदर एक डगर की शुरुआत है, चलना अभी बाकी है ! काम तो सब करते हैं, लेकिन नया करने का ज़ज्बा किसी-किसी में होता है और नए की सोच को आगे ले जाता है MOXX MUSIC...अपना संगीत देश का संगीत !

फैशन शो में कहर बन बरसे मोक्ष म्यूजिक के सितारे, कुर्सियों से चिपके रहे लोग

फैशन से सजी एक शाम सुरों के नाम

एक शाम सुरों के सरताज रफ़ी साहब के नाम, शाह ऑडिटोरियम में गूंजे तराने

संगीतकार और सी .इ.ओ. (मोक्ष म्यूजिक) राज महाजन 
सुरीले नगमों से सजी एक शाम ! मौका था स्वर्गीय रफ़ी साहब के जन्मदिन का ! इस मौके पर ‘A to Z Solutions’ ने आयोजित किया एक फैशन शो Showstopper Fashion Show 2015 ! इस इवेंट में नज़र आये ‘मिसेज़ अर्थ 2015’ प्रियंका खुराना गोयल और ‘मशहूर संगीत निर्देशक और मोक्ष म्यूजिक (सी.इ.ओ.) राज महाजन’ के साथ कई नामचीन चेहरे नज़र आये !

इस इवेंट में बेहतरीन और शानदार कलेक्शन देखने को मिले जो आम ज़िन्दगी को “Hot & Happening” बनाने के लिए काफी हैं ! सभी क्लेकशंस एक से बढ़कर एक, ऐसा लग रहा था मानो भगवान इंद्र के दरबार से साक्षात दूत और अप्सराएं उतरकर ज़मीन पर आ गये हों !

शाम को अपनी आवाज़ से गुलजार बनाते डायमंड  और मिस चेतना
कई रंगीनियों से सजे इस फैशन शो में जान डालते नज़र आये Hotties Hearthrob or भीगा बदन फेम - ‘डायमंड’, इनके साथ–साथ स्टेज को रॉक एन रोल करती दिखीं ‘ओ रे पिया फेम - मिस चेतना’ ! दोनों ने मिलकर स्टेज में जान फूंक दी ! मिस चेतना ने माइक संभलकर अभी  गाना ही शुरू किया था कि, लोग लगे उनकी धुनों के साथ झूमने ! साथ ही डायमंड भी किसी से पीछे नहीं दिखे ! अपनी मीठी आवाज़ से हर दिल अजीज बनने वाले मिस चेतना और डायमंड ने कई बेहतरीन गाने गाकर शाम की मस्ती के जादू को बढ़ा दिया !


गौरतलब हो कि, डायमंड और मिस चेतना (मोक्ष म्यूजिक रॉकस्टार की खोज) से चुने हुए वो नुरानी सितारे हैं जिन्हें ऑडियंस ने हाथों हाथ लिया है ! ये दोनों कई लाजवाब गानों में (ओ रे पिया, दमादम मस्त कलंदर, भीगा बदन, कभी न कभी (कवर) अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुके हैं !

जैसे-जैसे रात गहराती जा रही थी, वैसे-वैसे इन फनकारों का जादू भी सिर चढ़कर बोल रहा था ! इनके जादू को और भी ज़्यादा सुरमयी बनाती नज़र आई ‘श्रेया बासु’, जिसने लगा चुनरी में दाग गाकर सिर्फ ऑडियंस का ही नहीं, बल्कि शो के जज संगीतकार राज महाजन का दिल भी जीत लिया ! जी हाँ, श्रेया की गायिकी से प्रभावित से होकर उन्होंने (राज महाजन) तय किया कि, मोक्ष म्यूजिक की आने वाली एल्बम में बहुत जल्द इनकी आवाज़ सुनाई देगी ! इतना ही नहीं, नए टैलेंट को प्रमोट करने वाली कंपनी (मोक्ष म्यूजिक) की तरफ से फैशन शो के विनर्स रहे विजेताओं को उनकी आने वाली एल्बम में मिलेगा अपनी अदायगी दिखाने का सुन्हेरा मौका ! जी हाँ, वाकई में नई सोच को उनकी मंजिल तक पहुँचाने का काम करते हैं ‘मोक्ष म्यूजिक और राज महाजन’ !

मीडिया से मुखातिब होते संगीतकार राज महाजन
मौके पर पहुंची मीडिया ने उनसे (राज महाजन-संगीतकार) इस इवेंट और उनकी आने वाली एलबम्स के बारे में जानना चाहा, बकौल राज महाजन “टैलेंट सभी में होता है, बस जरुरत होती है उसे पहचानकर बहार निकालने की ! हमें भी अच्छे टैलेंट की ज़रूरत होती है, ताकि हम अपने ऑडियंस को कुछ बढ़िया दे सकें ! मुझे आज शो का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा ! हम यहाँ से चुने हुए विजेताओं को उनकी काबिलियत के अनुरूप प्लेटफार्म देंगे ताकि वह भी अपने सपनों के करीब पहुँच सकें !”
  
इस बारे में सभी (आम जनता) का यही कहना था कि, “मोक्ष म्यूजिक काफी अच्छा काम कर रहा है जो नए टैलेंट को एक ऐसा मंच देने की राह पर है जिस पर चलकर अपने सपनों को पूरा किया जा सकता है ! स्टेज देने का वादा सभी करते हैं, लेकिन शायद ही किसी का सपना पूरा हो पाता होगा ! हमे काफी उम्मीदें हैं कि जो राज महाजन जी ने यहाँ कहा है, सिर्फ कथनी भर नहीं, चरितार्थ भी होगा !”

और इस तरह से ये शाम रही सुरों के नाम और इस शाम से मिली न जाने कितने ही लोगों के अरमानों को उनकी मंजिल ! 

डायमंड और मिस चेतना ने जो समां बाँधा ऐसा लगा कि,
ये वक्त यहीं ठहर जाए,
ये पल यहीं थम जाए,
सुरों और एंटरटेनमेंट से सजा ये सफ़र युही चलता जाए, चलता जाए...

   


मिल ही गए संगीतकार राज-रमेश को उनके सुरीले फनकार

चार धुरंधरों के सिर सजेगा रॉक स्टार का ताज 

खत्म हुई ‘रॉक स्टार की खोज’

कहते हैं कि, किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो तो हर तरफ से ऊपर वाला हमें उससे मिलवाने के रास्ते बना ही देता है या किसी मददगार को भेजता है ! ये तो अमूमन हमारी ज़िन्दगी का फ़लसफा है ! लेकिन जहाँ बात आती है, म्यूजिक यानि संगीत की, संगीत तो वो आराधना है जिसे ईश्वर खुद भी करते हैं ! कहा तो यह भी जाता है कि अगर ईश्वर को पाना है तो उसका रास्ता संगीत से होकर ही गुजरता है ! ज़रा सोचिये कोई शख्स एक ऐसा मिशन लेकर चला हो जो संगीत यानि म्यूजिक को सलाम करता हो ! वाकई में काबिल-ए-तारीफ है...आईये जानते हैं, उस शख्स और उसके चलाये उस मिशन के बारे में जिसके फलस्वरूप आज हमारे सामने हैं संगीत के सुरीले सरताज और फनकार !

पिछले कई महीनों के अथक प्रयास और लगन के फलस्वरूप “रॉक स्टार की खोज” से निकले कुछ चुनिन्दा फनकार जिन्हें तराश कर प्रसिद्ध और बहुचर्चित म्यूजिक डायरेक्टर राज-रमेश बनायेंगे चमकता हुआ हीरा, जिसकी चकाचौंध से सभी की आँखें चौंधिया जायेंगी ! इस मिशन को लोगों तक पहुंचाया प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी ‘मोक्ष म्यूजिक’ ने ! कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट अश्वनी राजपूत के अनुसार, “हम यहाँ (डेल्ही) से कुछ ऐसा टैलेंट सर्च करना चाहते थे जो वाकई में कुछ करना चाहते हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन न होने के कारण आज हमारे देश का हुनर ज़ाया हो रहा है ! यह रॉक स्टार की खोज एक छोटी सी कोशिश है जिसके चलते हम हर हुनरमंद को सही मंजिल तक ले जाने में कामयाब हो पायेंगे ! जहाँ तक मुझे लगता है जो टैलेंट हमारे पास है सही मायनों में Out of the Box साबित होगा ! मैं सभी विनर्स को बधाई और शुभकामनाये देता हूं ! संगीत की दुनिया 'मोक्ष म्यूजिक' में सभी का स्वागत करता हूँ!”

मोक्ष म्यूजिक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर
और संगीतकार राज महाजन
वहीँ इस प्लेटफार्म के सपने को सच करने वाले संगीत निर्देशक और कंपनी (मोक्ष म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड) के मैनेजिंग डायरेक्टर राज महाजन ने इन नए सिंगर्स के बारे में कहा, “मैंने खुद ने यह चीज़ महसूस की है, आज सभी जगह एक मोनोपोली हो रही है या यूँ कहिये कि, एक लॉबी सी बन गयी है सिंगर्स कि, जिसमें सिर्फ उन्ही को जाने की इजाज़त है जिन्हें वो पसंद करें ! सभी एक के पीछे एक लाइन में चल देते हैं जो कि गलत है ! रॉकस्टार की खोज से निकले इस सभी लोगों को पाकर मैं बहुत खुश हूँ और उम्मीद करता हूँ आने वाने टाइम में ऑडियंस भी इन सिंगर्स के बेहतरीन गाने और परफॉरमेंसज़ देख-सुन सकेगी !


संगीतकार रमेश मिश्रा
रमेश मिश्रा जी जो राज महाजन के ही जोड़ीदार हैं, उनकी बात से सहमत होते नज़र आये, “प्लेटफार्म मिलना आज के टाइम में आसान होता है लेकिन सही मिलना यह मुश्किल है और मोक्ष म्यूजिक कंपनी ऐसा ही प्लेटफार्म दे रही है जो की वाकई में काबिल-ए-तारीफ है ! मैंने यहाँ बेहतरीन लोगों को शानदार परफॉर्म करते हुए देखा है ! साथ ही राज महाजन के बारे में रमेश जी यह फरमाते नज़र आये कि, "नई प्रतिभाओं को ये नया मंच देकर राज महाजन एक साधना का काम कर रहे हैं ! इनका एक ही मकसद है...अच्छे संगीत के साथ अच्छा मीत!


यह तो बात हो गयी ‘रॉक स्टार की खोज’ की ! अब गौर फरमाते हैं उन सिंगर्स पर जो चुने गए हैं और बनने वाला है देश के सुरीले फनकार!

मोक्ष म्यूजिक के स्टूडियो में अपना पहला गाना रिकॉर्ड करती मिस चेतना
मिस चेतना का पूरा नाम हैं चेतना भरद्वाज ! इन्हें देख कर सुन कर लगता है जैसे कमाल की बॉलीवुड गायिका ऋचा शर्मा अपने शुरूआती दिनों में रही होंगी ! इतना ही आवाज़ सुनकर तो कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे कि, सुनिधि चौहान और रेखा भरद्वाज गा रही हों ! हर तरह के गाने को अपनी आवाज़ से दिलकश बनने वाली चेतना बहुत जल्द जनता के सामने लाने वाली हैं अपनी कई बेहतरीन गाने जिन पर होगा संगीत का नया रंग ! बात चाहे फोक सिंगिंग की हो, सॉफ्ट सिंगिंग की या फिर क्लासिकल की, हर सुर को बखूबी समझकर उसे निभा देना मिस चेतना की खासियत है ! मोक्ष म्यूजिक की मोस्ट अवेटिड एलबम्स में आप इनकी आवाज़ के जादू से बच नही पायंगे !

रॉक स्टार की खोज की प्रतियोगिता के दौरान
 अपना जादू बिखरता डायमंड
कहते हैं लड़कियों को सबसे ज़्यादा पसंद होता है ये और वो प्यार भी सबसे ज़्यादा इसी से ही करती हैं ! और अगर विज्ञान की बात माने तो ये दुनिया का सबसे सख्त रॉक यानि पत्थर होता है ये ! लेकिन यहाँ बात किसी पत्थर की नहीं बल्कि एक खुबसूरत सी आवाज़ के मालिक डायमंड की हो रही है ! वैसे इनका नाम हैं शैलेन्द्र ! लेकिन अपने फेंस में डायमंड नाम से ही फेमस हैं ! रोमांटिक धुनों को इस तरह से गाते हैं की हर किसी को इनकी आवाज़ से प्यार हो जाये ! इसके साथ-साथ एक बात और भी पता चली है इनके बार में ! ये जनाब एक्टिंग का शौक भी रखते हैं ! ज़रा सोचिये एक तो इतनी मदहोश करने वाली आवाज़ और उसपर शहीद कपूर (बॉलीवुड एक्टर) जैसा लुक ! 

परफॉरमेंस के दौरान विशाल 
अब मिलते हैं विशाल से जिन्हें महारत हासिल है रैप करने में ! लेकिन इनकी खासियत यह है कि रैप भी ये सुर में करते हैं ! जो रैप ये करते है उसे खुद लिखते भी हैं ! अगर हम इन्हें ‘रॉक स्टार की खोज’ का रैपस्टार कहेंगे तो कुछ गलत नहीं होगा ! वैसे कहा तो ये जाता है कि, बिना सर पैर गाना ही रैप कहलाता है ! लेकिन इन्हें देखकर लगता है की रैप गर सुर में हो तो ज़्यादा अच्छा लगता है ! सभी तरह के गानों में रैप डालना इनकी जैसे आदत सी बन गयी है !

 ए वैरी डेडिकेटेड मितुल कौशिक 
अब आपको मिलाते हैं यंग एन वैरी डेडिकेटेड मितुल कौशिक से ! यहाँ एक कहावत का जिक्र ज़रूर याद आता है, ‘ये अंगद का पैर है किसी के हिलाए नही हिलेगा’ ! यानी इनका डेडिकेशन अपने काम के लिए इतना है कि, न दिन को दिन और न रात को रात देखते हैं ! बस इन्हें ज़रूरत है तो सिर्फ संगीत की और उसे निभाने के लिए इन्हें मिला गया है एक बहतरीन प्लेटफार्म जो दिया है मोक्ष म्यूजिक कंपनी ने ! किसी ने सच ही कहा है कि, बिना मेहनत और लगन के कोई मंजिल हासिल नहीं ! 

ये हैं ‘रॉक स्टार की खोज’ के इस सीजन के रॉक स्टार ! बहुत जल्द आप इन सभी से मिल पायेंगे और इनके बेहतरीन गानों का लुत्फ़ उठा सकेंगे बिलकुल आमने-सामने !

इन्ही सुरीले कलाकरों पर ख्त्म नहीं हुआ है ये सफ़र ! अगर आप भी समझाते है की आप में हैं वो हुनर जो किसी को झुका दे आपके सामने तो आप भी बन सकते हैं 'रॉक स्टार' !                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                            


‘गिनती से ज्यादा गुणवत्ता मायने रखती है’


‘अगर आर्टिस्ट क्रिएटिव है तो उसे सपने आयेंगे ही आयेंगे’ - अशोक मस्ती

शो के होस्ट राज महाजन से मुखातिब होते हुए गायक अशोक मस्ती 
ऐसा मानना है बहुचर्चित, हर दिल अज़ीज़ और हरफनमौला पंजाबी गायक अशोक मस्ती का ! हाल ही में ये बेहतरीन कलाकार नज़र आये ‘म्यूजिक मस्ती विद राज महाजन’ के सेट पर ! जहाँ पर मुखातिब हुए इनसे शो के होस्ट राज महाजन ! जैसे ही बातों का सिलसिला शुरु हुआ वैसे ही अशोक अतीत के पन्नों को खंगालने लगे ! अपने अतीत के पन्नों में से कई सुरीले किस्सों को सुनाते-सुनाते वो खुद न एक किताब सी लगने लगे !
गुरदास मान जी को अपनी प्रेरणा मानने वाले अशोक का असली नाम बहुत ही कम लोगों को पता होगा ! संगीत की दुनिया में अशोक मस्ती के नाम से प्रसिद्ध अशोक का असली नाम है अशोक सचदेवा ! मस्ती नाम को लेकर वो बताते हैं, कि मुझे ये ‘मस्ती’ (तख़ल्लुस) टाईटल मेरे गुरु गुरदास मान जी ने दिया है ! बस तभी से उनका आशीर्वाद मानकर मैंने इसे अपने नाम से जोड़ दिया !

‘पंजाबियाँ दी हो गई वाह भई वाह’ से अपना करियर शुरू करने वाले इस सिंगर का कहना है कि, मैं गिनती में नहीं गुणवत्ता में यकीन करता हूँ ! मेरा मानना है काम ऐसा किया जाए जो भले ही उँगलियों पर गिना जाए लेकिन अच्छा किया जाए ! ज़्यादा और बेकार काम करने से कई गुना बेहतर है कम और गुणवत्ता वाला काम !

शो के दौरान खडके गिलासी परफॉर्म करते अशोक मस्ती और उनका साथ देते राज महाजन
इनके सबसे चर्चित और बेहतरीन गानों में शुमार हैं’ रब्बा मेनू प्यार हो गया, नच साडे नाल, मस्ती – मस्ती, लारा लप्पा और बल्ले - बल्ले’ ! वैसे इनके सभी गाने कमाल के हैं, लेकिन वो कहावत तो सुनी होगी आपने कि, किस्मत चमकाने के लिए सिर्फ एक ही मौका काफी होता है और वो मौका मिला ‘खडके गिलासी तेरे नाम ते’ से ! इस एक गाने ने उन्हें सबके दिल में बसा दिया ! पंजाबी इंडस्ट्री के साथ-साथ मेनस्ट्रीम सिनेमा भी इनके चर्चे होने लगे ! ये वही गाना था जिसने पहली बार आज की यो-यो हनी सिंह को कैमरे के सामने ला खड़ा किया ! हर किसी की जुबां पर, डांस फ्लोर पर, शादी-पार्टियों में बस एक ही गाना सुनाई पड़ता था ! गाना सुनते ही सबके कदम खुद-ब-खुद थिरकने लगते ! उसके बाद तो कभी पीछे मुड़ कर देखने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी ! एक के बाद एक सुपरहिट गानों की झड़ी लगाकर अशोक मस्ती लाइव शोज़ और एलबम्स की जान बन गए ! आज आलम ये है कि, किसी भी बेहतरीन सिंगर्स की गिनती में उनका नाम ज़रूर आता है ! संगीत जगत में उनकी आज अपनी अलग एक ख़ास पहचान है !

शो के बीच फुर्सत के पलों में मस्ती करते राज महाजन  और गायक अशोक मस्ती
कहते हैं जब सफलता मिलती है तो इंसान की आँखें चुन्धियाने लगती हैं ! खुद के आगे वो किसी को कुछ नहीं समझता ! लेकिन अशोक जैसी शख्सियत को देखकर कहीं से ये नहीं लगता कि, उन्हें सफलता का गुरूर है ! इतने कामयाब होने के बाद वो आज भी उतने ही ज़मीन से जुड़े और सादगी पसंद इंसान शख्स हैं ! लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके अशोक मस्ती अपने सपने के बारे में कहते हैं कि, ‘इंसान को सपने देखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए और सच्चा कलाकार ही वही होता है जो सपने देखता है ! वो सपनों के बिना रह नहीं सकता ! आर्टिस्ट अगर जिंदा है तो सपनों के लिए !’ देश-विदेश में घूमने वाले अशोक मस्ती ने म्यूजिक मस्ती के सेट पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपने कई बेहतरीन गाने सुनाये और साथ ही बताया कि, बहुत जल्द उनके और भी कई गाने मार्किट में आने वाले हैं ! मज़ेदार बातों के दौर में कब समय बीत गया और जाने का वक्त आगया पता ही नहीं चला !

इतना ही नहीं यहाँ आकर अशोक मस्ती और भी कई राज़ खोलते नज़र आये ! बचपन के दिनों में उनका मन पढाई से ज़्यादा कहाँ लगता था ? क्यों अपना वक्त ख्त्म होने के बाद भी स्टेज पर परफॉर्म करते रहे अशोक मस्ती ? ऐसी ही कई दिलचस्प बातों के जवाब जानने के लिए देखिये इस रविवार रात 10 बजे सिर्फ और सिर्फ दिशा टीवी पर ! चिपके रहिये अपने टेलीविज़न सेट से !