"सोचा न था ज़िन्दगी"... ज़िन्दगी से रूबरू कराती डोलीवुड की नई पेशकश...

एल्बम “भीगा बदन तेरा देख के" के बाद मोक्ष म्यूजिक लाया है, एक और नई पेशकश “सोचा ना था जिंदगी" जिसमें सुरीली आवाज दी है, 'रॉकस्टार की खोज' फेम 'डायमंड' ने ! इससे पहले एल्बम “भीगा बदन तेरा देखके” जो साल 2015 की सुपरहिट एल्बम रही उसे भी अपनी आवाज़ से प्यार में डूबे दिलों की पहली पसंद बना दिया था ! अब ऐसी ही उम्मीद उनके इस नए गाने से की जा रही है ! हाल ही में हुआ "सोचा न था जिंदगी" का म्यूजिक लांच, जहाँ संगीतकार राज–रमेश के साथ नज़र आये संगीत जगत के के बड़े दिग्गज और सभी के जुबां पर था "सोचा न था जिंदगी" ! इस गाने में ज़िन्दगी के बीते हुए पहलूओं को दिखाया है ! किस तरह से इंसान बीते हुए सुखद दिनों को याद करके तड़प उठता है और अब उसका दिल चाहता है, जो बीत गया वो वापिस आ जाए ! 



साथ ही यहाँ अपनी मौजूदगी दर्ज कारातीं नज़र आईं दिल्ली की सुप्रसिद गायिका मिस चेतना ! खुद भी बेहद कमाल की सिंगर मिस चेतना इस एल्बम (सोचा न था जिंदगी) से काफी प्रभावित दिखीं ! उनके मुताबिक, "डायमंड ने बहुत ही गहराई के साथ इसे निभाया है ! दिल की गहराई से किया हुआ हर काम आस्मां की बुलंदी तक जाता है ! मेरा ऐसा मानना है जो भी इसे सुनेगा वह खुद को अपनी अतीत से जुड़ा हुआ पायेगा ! मैं डायमंड को उनकी आने वाली सभी एलबम्स के लिए बहुत बहुत शुभकामनाये देती हूँ" और उम्मीद करती हूँ एक बार फिर हम साथ में काम करते नज़र आये !"  


अपने जज़्बात बयां करते सिंगर डायमंड और
 संगीतकार राज महाजन 
मिस चेतना के बाद तो जैसे तारीफों की बरसात सी हो गई ! सभी 'सोचा न था ज़िन्दगी' की तारीफ अपने-अपने अंदाज़ में करते नज़र आये ! अपनी एल्बम के बारे में डायमंड कुछ इस तरह से फरमाते दिखे! बकौल डायमंड, "मेरे लिए तो मेरा हर गाना अहम होता है ! लेकिन ये दिल को छूता है ! राज-रमेश जी ने एक बार फिर अपना कमाल दिखा कर इसे उम्दा बना दिया और मैं सर का शुक्रगुज़ार हूँ, इतनी अच्छी कम्पोजीशन मुझे दी" ! आगे भी चाहूँगा मैं ऐसे ही अपनी ऑडियंस को उनकी पसंद का काम देता रहूँ" !  



संगीतकार राज-रमेश (सोचा न था ज़िन्दगी)
अब बारी थी, जिन्होंने इतना खूबसूरत नगमा पेश किया यानि संगीतकार राज-रामेश से मुखातिब होने की और जानने कि उनके मुताबिक ज़िन्दगी कैसी होती है ! बकौल राज महाजन, “कर्मा प्रधान विस्वा करी राखा, जो जस्करै सो तसा फल चखा” अर्थात मनुष्य की पहचान उसके किये हुए काम यानि कर्म से होती है, जो जैसा करता है वैसा ही फल पाता है" !  कम शब्दों में सब कुछ कहना भी एक कमाल की कला है जो राज महाजन के पास है और यहाँ भी उन्होंने ऐसा ही किया ! जाते-जाते डायमंड के सुखद और सुरीले भविष्य की कामना करते हुए इस गाने से जुड़े सभी लोगों की सराहना करते हुए नज़र आये ! उनके मुताबिक कोई भी इन्सान अकेला ही कामयाब नहीं हो सकता ! सभी के सहयोग के बिना ऐसा होना नामुमकिन है ! राज महाजन की बात से इतेफ़ाक रखते हुए रमेश मिश्रा कहते हैं कि, "बिना सहयोग के कुछ भी संभव नहीं ! हम दोनों भी एक दुसरे की मदद के बिना आप लोगों को इस तरह का बढ़िया गाना नहीं दे पाते ! जहाँ तक डायमंड की बात है, वाकई में इसमें डायमंड ने अपना बेहतर काम दिखाया है ! आने वाला समय बहुत सुखद रहे यही मैं कामना करता हूँ इश्वर से" !  

एक बात तो है, हम चाहे ज़िन्दगी से कितना कुछ भी मांग लें ! हंसी-ख़ुशी वो हमें देती है ! बदले में हमसे सिर्फ सच्ची मेहनत, लगन और परिश्रम चाहती है ! 

सोचा न था जिन्दगी“ आप saavn.com, gaana.com, itunes, hungama, vodafone music, जैसी 250 डिजीटल साइट्स पर सुन सकतें हैं और अपने कमेंट्स भी शेयर कर सकतें हैं !


अपने चहेते सिंगर्स और उनकी लाइफ ke बारे में और ज़्यादा जानने के लिए साथ ही गानों को सुनने या डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर करें एक क्लिक -

http://gaana.com/album/socha-na-tha-zindagi

http://gaana24.com/Hindi/Album/Socha-Na-Tha-Zindagi

http://mobilemanoranjan.com/Hindi/Album/Socha-Na-Tha-Zindagi

To know more about :

Singer Diamond, visit : www.singerdiamond.com

Moxx Music, visit : www.moxxmusic.in

Raj Mahajan, visit www.rajmahajan.in

Miss Chetna, visit : www.misschetna.com

No comments:

Post a Comment